Move to Jagran APP

Bad Boy Billionaires: जानें- क्यों नेटफ्लिक्स सीरीज़ टाइम पर नहीं हो सकी रिलीज़, सुनाने वाली है इन टाइकून्स की कहानी

Bad Boy Billionaires जानिए नेटफ्लिक्स की डाक्यू सीरीज़ बैड ब्वॉय बिलेनियर्स की रिलीज़ क्यों रूकी है। इसमें किसकी कहानी दिखाई जानी है।

By Rajat SinghEdited By: Published: Thu, 03 Sep 2020 12:29 PM (IST)Updated: Thu, 03 Sep 2020 12:45 PM (IST)
Bad Boy Billionaires: जानें- क्यों नेटफ्लिक्स सीरीज़ टाइम पर नहीं हो सकी रिलीज़, सुनाने वाली है इन टाइकून्स की कहानी
Bad Boy Billionaires: जानें- क्यों नेटफ्लिक्स सीरीज़ टाइम पर नहीं हो सकी रिलीज़, सुनाने वाली है इन टाइकून्स की कहानी

नई दिल्ली, जेएनएन। Bad Boy Billionaires: नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए सितंबर की शुरुआत विवादों के साथ हुआ है। बुधवार यानी 2 सितंबर को नेटफ्लिक्स ओरिजिनल डॉक्यू सीरीज़ 'बैड ब्वॉस बिलेयनियर्सः इंडिया' रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन सुब्रत रॉय सहारा के नाम के इस्तेमाल को लेकर बिहार की अररिया लोअर कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। इस रोक हटाने के लिए नेटफ्लिक्स इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने राहत देने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने नेटफ्लिक्स को पटना हाईकोर्ट जाने की मंजूरी दी। इसके अलावा बुधवार को ही हैदराबाद हाईकोर्ट ने भी बी. रामालिंगम राजू  की याचिका पर सुनवाई करते हुए  'बैड ब्वॉस बिलेयनियर्सः इंडिया' की रिलीज़ पर स्टे दे दिया। 

prime article banner

अब आप सोच रहे होगें कि आखिरी ऐसा क्या है, जो नेटफ्लिक्स की डॉक्यू सीरीज़ रिलीज़ नहीं हो पा रही है। इसमें ऐसा क्या दिखाया जाने वाला है? दरअसल, कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर लॉन्च किया था। इसमें बताया गया था भारत के चार व्यापारी विजय माल्या, नीरव मोदी, सुब्रत रॉय सहारा और बी.  रामालिंगम राजू की कहानी दिखाई जाएगी। आइए जानते हैं कि ये टाइकून्स कौन हैं...

1.विजय माल्या- शराब, एयर लाइन्स, रियल स्टेट, क्रिकेट, कार रेसिंग और होटल्स। एक समय विजय माल्या हर जगह नज़र आया करते थे। फेमस यूनाइटेड स्प्रीट के चैयरमेन विजय माल्या के लिए किंगफिशयर एयरलाइन्स का सौदा सफ़ल साबित नहीं हुआ। उन पर भारत में वित्तीय अनिमियता के आरोप लगे। वह लंबे समय से ब्रिटेन की शरण में हैं। भारत सरकार प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है। 

2.नीरव मोदी- नीरव मोदी पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। हीरा व्यापारी नीरव मोदी पर 2 बिलियन डॉलर के फ्रॉड का केस चल रहा है। उन पर पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी के जरिए पैसे हासिल करने का आरोप है। नीरव मोदी के ऊपर और भी कई किस्म के आरोप हैं। इन्हें भी भारत सरकार देश वापस लाने के लिए प्रयासरत है। कुछ दिनों पहले नीरव मोदी ने भी ब्रिटेन में शरण के लिए अपील की थी। 

3. सुब्रत रॉय सहारा- एक वक्त भारतीय क्रिकेट के जर्सी पर सहारा का नाम लिखा होता था। सहारा उस वक्त क्रिकेट टीम की जर्सी को स्पॉन्सर करती थी। सहारा इंडिया परिवार नाम की इस कंपनी के चैयरमेन हैं सुब्रत रॉय सहारा। निवेशकों का पैसा ना लौटाने का मामले में सुब्रत रॉय सहारा को साल 2014 से साल 2016 तक जेल में गुजारना पड़ा।

इसे भी पढ़िए- Bad Boy Billionaires: सुब्रत रॉय सहारा मामले में नेटफ्लिक्स को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, जानें पूरा मामला

4.बी. रामालिंगम राजू- सत्यम कम्प्यूटर सर्विस के पूर्व सीईओ और चैयरमेन बी. रामालिंगम राजू एक समय पूरे भारत को हिला दिया था। इन पर वित्तीय अनमितता का आरोप लगा। सत्यम घोटाले को देश का अब तक का सबसे बड़ा ऑडिट फ्रॉड माना जाता है, जो 7 जनवरी 2009 को सामने आया था। फिलहाल बी. रामालिंगम राजू हैदराबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत पर बाहर हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK