Move to Jagran APP

Amazon Prime लाया चार स्टेंडअप कॉमेडियंस को साथ, 60 मिनट में हो जाएंगे हंस हंसकर लोटपोट

चार स्टेंडअप कॉमेडियन को एक साथ एक मंच पर लाया जा रहा है। जो मिलकर साथ में आपको जमकर हसाएंगे। इस शो के जरिए आप ऑनलाइन बैठकर स्टेंडअप कॉमेडी देख सकते हैं। इसके लिए अमेजन प्राइम श्रीजा चतुर्वेदी शंकर चुगानी राम्या रामाप्रिया आदर मलिक को एकसाथ लेकर आ रहा है।

By Pratiksha RanawatEdited By: Published: Fri, 20 Aug 2021 10:25 PM (IST)Updated: Sat, 21 Aug 2021 07:17 AM (IST)
Amazon Prime लाया चार स्टेंडअप कॉमेडियंस को साथ, 60 मिनट में हो जाएंगे हंस हंसकर लोटपोट
अमेजन स्टेंडअप शॉर्ट्स, फोटो साभार: Youtube Screengrab

 नई दिल्ली, जेएनएन। अमेजन प्राइम वीडियो अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक नया स्टेंडअप कॉमेडियन शो लेकर आ रहा है। जिसमें चार स्टेंडअप कॉमेडियन को एक साथ एक मंच पर लाया जा रहा है। जो मिलकर साथ में आपको जमकर हसाएंगे। इस शो के जरिए आप ऑनलाइन बैठकर स्टेंडअप कॉमेडी देख सकते हैं। इसके लिए अमेजन प्राइम श्रीजा चतुर्वेदी, शंकर चुगानी, राम्या रामाप्रिया, आदर मलिक को एकसाथ लेकर आ रहा है।

loksabha election banner

कॉमेडी को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए अमेजन की तरफ से ये एक ट्रीट है। जो उन्हें एक घंटे तक लगातार हंसाती ही रहेगी। सीरीज में चार कॉमेडियंस 15- 15 मिनट के लिए स्क्रीन पर आएंगे औक दर्शकों को हंसाएंगे। अमेजन फनीज के ये स्टेंडअप शॉर्ट्स 26 अगस्त 2021 को भारत सहित 240 से भी ज्यादा देशों में अमेजन प्राइम वीडियो पर लॉन्च होने वाला है।

इस शो के बारे में बात करते हुए कॉमेडियन, लेखक, अभिनेता और कंटेंट क्रिएटर श्रीजा चतुर्वेदी कहती हैं कि, 'पिछले साल कॉमिक्स्तान के सफल लॉन्च और अमेजन फनीज के पहले संस्करण के बाद एक बार फिर से अमेजन प्राइम वीडियो के साथ सहयोग करके मुझे खुशी हो रही है। इस लॉकडाउन ने हमसे बहुत कुछ छीन लिया है और कई लोगों के जीवन में कुछ कॉमेडी और खुशी वापस लाने में सक्षम होने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।'

वहीं शंकर चुगानी कहते हैं, 'कॉमेडी मेरे जीने का तरीका है। वैश्विक स्तर पर दर्शकों को खुश करने के लिए मुझे एक सही मंच देने के लिए मैं अमेजन प्राइम वीडियो का वास्तव में आभारी हूं। मैं लाइव परफॉर्म करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और मुझे यह शानदार मौका देने के लिए मैं अमेजन प्राइम वीडियो का शुक्रिया अदा करता हूं।'

कॉमेडियन राम्या रामाप्रिया कहती हैं, 'मैं अमेजन फ़नीज़: स्टैंड अप शॉर्ट्स का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं, एक ऐसा शो जहां मैं और मेरे 3 साथी कॉमेडियन एक घंटे के लिए आपका मनोरंजन करने के लिए एक साथ आते हैं। यह शो गुब्बारों के डिब्बे की तरह है, आप कभी नहीं जानते कि आपको क्या मिलने वाला है और इसका स्वाद मज़ेदार है। मुझे आशा है कि आप लोग इसे पसंद करेंगे।'

वहीं आदर मलिक का कहना है कि, 'मुझे वह करना पसंद है जो मैं करता हूं और यह सेट मेरे लिए विशेष रूप से खास है क्योंकि यह मेरी दादी को समर्पित है। , जो हमेशा मेरे जीवन की सबसे खास महिलाओं में से एक रहेंगी। मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह अभिनय बहुत ही प्रासंगिक लगेगा और वो अपनी हंसी के साथ इसका जवाब देंगे। अमेजन प्राइम वीडियो पर कॉमेडी सबसे पसंदीदा शैलियों में से एक है और दर्शकों का मनोरंजन करने का यह अवसर पाकर मुझे खुशी है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.