Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aashram 3: असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं 'बाबा निराला' की 'पम्मी पहलवान', टू-पीस में दिए ऐसे पोज कि चकरा जाए सिर

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2022 04:03 PM (IST)

    Aashram 3 आश्रम 3 एमएक्स प्लेयर पर 3 जून को रिलीज होगी। इस सीरीज में बॉबी देओल ने अपने बेहतरीन अभिनय से बाबा निराला के किरदार में जान फूंक दी। तो वहीं पम्मी पहलवान बनकर आश्रम को पिछले 2 सीजन में अदिति पोहनकर छा गईं।

    Hero Image
    Aashram 3: Baba Nirala Boby deol's Pummy Pehelwan Aka Aditi pohankar bold Photos

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'आश्रम' का तीसरा सीजन जल्द ही आने वाले है, लोगों को करीब दो सालों से इसका बेसब्री से इंतजार था। अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है, लोग ये जानने को बेताब हैं कि इस बार कैसे बाबा निराला का असली चेहरा दुनिया के सामने आएगा। पिछले सीजन की तरह इस बार भी बाबा अपने लिए नया शिकार खोज ही लेंगे। इससे पहले उन्होंने पम्मी की मासूमियत का फायदा उठाया था, वहीं पम्मी अब बदले की आग में जल रही है। पर्दे पर पहलवान पम्मी का किरदार निभा रही अदिति पोहनकर असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं। सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों से अदिति फैंस के दिलों पर राज करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेब सीरीज शी में अदिति पोहनकर ने एक कॉन्स्टेबल का किरदार निभाया था। पूरे सीरीज में सीधी सादी लड़की आखिरी में बोल्ड अवतार धारण कर लेती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की सिजलिंग तस्वीरें भरी पड़ीं हैं, जिन्हें देखकर आप अंदाजा ही नहीं लगा सकते कि ये हमारी सीधी सादी सी पम्मी हो सकती है। बता दें कि अदिती की दोनों वेब सीरीज दो हफ्ते के अंतर पर रिलीज हो रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aaditi S Pohankar (@aaditipohankar)

    View this post on Instagram

    A post shared by Aaditi S Pohankar (@aaditipohankar)

    आश्रम 3 एमएक्स प्लेयर पर 3 जून को रिलीज होगी। इस सीरीज में बॉबी देओल ने अपने बेहतरीन अभिनय से बाबा निराला के किरदार में जान फूंक दी। तो वहीं पम्मी पहलवान बनकर आश्रम को पिछले 2 सीजन में अदिति पोहनकर छा गईं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aaditi S Pohankar (@aaditipohankar)

    बता दें कि 'आश्रम' का तीसरा सीजन तीन जून को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें कि अदिति हिंदी फिल्म और वेब सीरीज के अलावा मराठी और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अदिति ने बॉलीवुड फिल्म 'LSD' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aaditi S Pohankar (@aaditipohankar)

    View this post on Instagram

    A post shared by Aaditi S Pohankar (@aaditipohankar)

    View this post on Instagram

    A post shared by Aaditi S Pohankar (@aaditipohankar)