Urfi Javed ने टॉयलेट पेपर से ढका बदन, लोगों ने कहा- 'अब तो रोको ये जहालत, रमजान का पाक महीना चल रहा है'
उर्फी जावेद ने साल 2016 में टीवी इंडस्ट्री में शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया‘ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है। इसके अलावा उर्फी जावेद को ‘बिग बॉस ओटीटी‘ और ‘स्पिल्टविला जैसे रियलिटी शोज का भी चेहरा रही हैं।