Move to Jagran APP

महाभारत में भी दिख चुका है तारक मेहता का उल्टा चश्मा का टप्पू, आपने नोटिस किया?

टीवी पर प्रसारित होने वाली सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित महाभारत में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एक्टर ने भी काम किया है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Tue, 19 May 2020 10:47 AM (IST)Updated: Tue, 19 May 2020 10:47 AM (IST)
महाभारत में भी दिख चुका है तारक मेहता का उल्टा चश्मा का टप्पू, आपने नोटिस किया?
महाभारत में भी दिख चुका है तारक मेहता का उल्टा चश्मा का टप्पू, आपने नोटिस किया?

नई दिल्ली, जेएनएन। कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी जगत का सबसे लोकप्रिय सीरियल है और इन दिनों महाभारत भी टीवी जगत के चर्चित कार्यक्रमों में से एक बन गया है। क्या आप जानते हैं इन दोनों सीरियल्स के बीच एक कनेक्शन है और अगर आप दोनों शो देखते हैं तो आप समझ नहीं पाए होंगे। दरअसल, टीवी पर प्रसारित होने वाली सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित महाभारत में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एक्टर ने भी काम किया है।

loksabha election banner

जी हां, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के बेटे यानी टप्पू उर्फ तिपेंद्र जेठालाल गढ़ा का किरदार निभाने वाले राज आंनदकट ने महाभारत में काम किया है। इससे पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बचपन के टप्पू का किरदार भव्य गांधी निभा रहे थे और उनकी जगह राज आनंदकट ने ली है। इसका मतलब ये है कि आज के टप्पू ने पहले महाभारत में भी काम किया था, जिसका प्रसारण 2013 में हुआ था।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

🕵🏻‍♂️ 🕵🏻‍♂️ M🕵🏻‍♂️ 🕵🏻‍♂️ I🕵🏻‍♂️ 🕵🏻‍♂️ B🕵🏻‍♂️ 🕵🏻‍♂️ . . . . #rajanadkat #quarantine #quarantinelife #quarantineandchill #spy #look #photography #light #happy #blessed #love #fun #enjoy #stayhome #staysafe #stayhealthy

A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat) on

राज ने सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित महाभारत में काम किया था, जब वो 15 साल के थे। इस सीरीज में राज ने कौरवों के 100 भाइयों में से एक भाई बने थे। उन्होंने हाल ही में स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'वह ज्यादा महत्वपूर्ण किरदार नहीं था, लेकिन मैंने कौरवों के 100 भाई में 3 तीसरे नंबर के भाई का किरदार निभाया था।' इस इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया कि उनके फैंस जब रिपीट टेलीकास्ट हो रहा है, तब मुझे पहचान रहे हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Enjoy The Little Things In Life.. For One Day You’ll Look Back And Realise They Were The Big Things 💙🌸 . . . Ps: Happy Mothers Day ❤️😇 . . . . #rajanadkat #blessed #happy #love #smile #laugh #positivevibes #positivity #fashion #style #editsforraj #quarantine #quarantinelife #quarantineandchill #throwback #stayhome #stayhealthy #gharbaithoindia

A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat) on

एक्टर ने कहा, 'मेरे फैंस मुझे अब देख रहे हैं और वो मुझे स्क्रीन शॉट भेज रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या यह मैं हूं? इसलिए मुझे लगा कि आखिरकार मैं अब नोटिस किया जा रहा हूं।' बता दें कि लॉकडाउन के वक्त इस शो को दोबारा प्रसारण हो रहा है, जिसमें सौरभ राज जैन श्रीकृष्ण, शहीर शेख अर्जुन, पूजा शर्मा द्रोपदी, अहम शर्मा कर्ण, आरव चौधरी भीष्म पितामह और अर्पित रंका दुर्योधन का किरदार निभाया था।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.