Move to Jagran APP

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'बबीता जी' को जानें किस बात का लगा सदमा

मुनमुन दत्ता कहती है अगर मैंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने का निर्णय लिया तो मैं खुद इस बारे में बताऊंगीl दर्शकों को मुझसे यह जानने का अधिकार हैl मुनमुन दत्ता मई में अपने वीडियो में जातिसूचक शब्द का उपयोग करने के कारण विवादों में आ गई थीl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 25 Jul 2021 10:14 PM (IST)Updated: Mon, 26 Jul 2021 06:57 AM (IST)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'बबीता जी' को जानें किस बात का लगा सदमा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुनमुन दत्ता बबीता अय्यर की भूमिका निभाती हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी की भूमिका निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने इस बात का खंडन किया है कि वह शो छोड़ रही हैl उन्होंने इस बात के बारे में भी बताया कि वह हालिया एपिसोड में क्यों नजर नहीं आ रही हैl मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता अय्यर की भूमिका निभाती हैl अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह शो के हालिया एपिसोड में क्यों नजर नहीं आ रही हैl

loksabha election banner

हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने शो छोड़ दिया हैl इसके अलावा वह जातिसूचक शब्द का उपयोग करने के चलते विवादों में भी थीl एक इंटरव्यू में मुनमुन दत्ता कहती हैं कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ा नहीं हैl हालांकि इस प्रकार की गलत खबरों के कारण उनपर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है और वह सदमे में हैl उन्होंने इस बात का भी खंडन किया कि वह सेट पर नहीं जा रही हैl

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻‍♀️🦋 (@mmoonstar)

मुनमुन दत्ता कहती हैं, 'पिछले 2 से 3 दिनों में मैंने कुछ गलत खबरें पढ़ी हैl जिनका मेरे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा हैl लोग कह रहे हैं कि मैं शूट के लिए सेट पर नहीं पहुंचीl यह गलत बात हैl सच बात यह है कि मेरी जरूरत नहीं हैl इसके चलते मुझे बुलाया नहीं गयाl प्रोडक्शन अगले सीन और ट्रैक का निर्णय लेता हैl मैं नहीं लेतीl मैं एक एक्ट्रेस हूंl जो काम पर जाती है और अपना काम करते वापस आ जाती हैl इसलिए मैं उन सीन में नहीं हूंl'

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻‍♀️🦋 (@mmoonstar)

मुनमुन ने आगे कहा कि अगर वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने का निर्णय लेती है तो यह उनकी ओर से आएगाl इस बारे में बताते हुए मुनमुन दत्ता कहती है, 'अगर मैंने शो छोड़ने का निर्णय लिया तो मैं खुद इस बारे में बताऊंगीl दर्शकों को मुझसे यह जानने का अधिकार हैl' मुनमुन दत्ता मई में अपने वीडियो में जातिसूचक शब्द का उपयोग करने के कारण विवादों में आ गई थीl हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए क्षमा मांग ली थी लेकिन तब तक उन पर एक एफआईआर दर्ज हो गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.