Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMKOC: रोशन सोढ़ी ने यौन शोषण के आरोप के बाद खोला बड़ा रोज, बताया- क्यों असित मोदी का सपोर्ट कर रहे हैं मंदार?

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Sat, 13 May 2023 05:00 PM (IST)

    जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने तारक मेहता के जिन लोगों पर यौन शोषण का आरोप लगाया है उनमें से सोहिल रमानी भी एक हैं। इनके अलावा जेनिफर ने प्रोजेक्ट मैनेजर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और मेकर्स के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    Photo Credit: Jennifer Mistry Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah's Jennifer Slams co-star Mandar Chandwadkar: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। इस शो से एक के बाद एक कलाकार न सिर्फ शो छोड़कर जा रहे हैं, बल्कि शो को लेकर कई बड़े खुलासे भी कर रहे हैं। हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर शैलेश लोढ़ा ने कई आरोप लगाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अब शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने उन पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। हाल ही में वहीं, आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का सपोर्ट किया था। वहीं, अब जेनिफर ने उन्हें जमकर लताड़ लगाते हुए बताया कि आखिर वो मोदी का सपोर्ट क्यों कर रहे हैं।  

    जेनिफर मिस्त्री ने मंदार को जमकर लताड़ा

    तारक मेहता शो की जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने न्यूज 18 के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मंदार चंदवादकर को लेकर बात की। जेनिफर ने कहा, ‘वो खुद एक मर्द है। वह क्या ही सोचेगा मेरे बारे में, जबकि वह खुद खुद एक मर्द है। वह वही करेगा, वही कहेगा जो असित मोदी उससे कहेंगे। फिर चाहे वो कुछ भी हो।'

    को-स्टार ने दी मंदार को गालियां

    जेनिफर ने आगे का, ‘कल मुझे मेरे एक को-स्टार ने काॅल किया था। उसने मंदार को करीब 45 मिनट तक गालियां दीं। मैंने उससे कहा कि मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता है। उसे जो करना है वो करे। सभी जानते हैं कि मंदार, असित मोदी के साथ क्यों हैं? वह केवल उनके हिसाब से ही काम करता है।' 

    शिकायत दर्ज कराने के बाद ऐसा था को-स्टार्स का रिएक्शन

    जेनिफर से जब पूछा गया कि असित मोदी के खिलाफ आरोपों के बाद शो के लोगों ने उनसे बात की क्या? क्या किसी का फोन आया था? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों के काॅल आए थे कुछ दिन पहले। जब मैंने उनको बताया कि मैंने शिकायत दर्ज करा दी है तो सभी दंग रह गए थे। उन्होंने कहा कि अरे क्या है, ऐसा मत करो इतने लोगों का पेट चलता है।'