'तारक मेहता...' की 'सोनू' ये किस पर प्यार लुटाती आ रही हैं नजर, तस्वीर देख क्या होगा 'टप्पू' का रिएक्शन!

तारक मेहता में सोनू का किरदार निधि भानुशाली ने निभाया है। निधि आज काफी बड़ी और ग्लैमरस हो गई हैं। निधि आज भले ही एक्टिंग से दूरी बना चुकी हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। यही नहीं निधि को एडवेंचरस लाइफ का भी बेहद शौक है।