Move to Jagran APP

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की 'पीड़िता' ने असित मोदी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में 6 घंटे तक बयान कराया दर्ज

Asit Modi Harassment Case तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी काफी विवादों में है। उनपर एक एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं निर्माता असित मोदी ने इन आरोपों से इनकार किया है।

By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarPublished: Fri, 26 May 2023 04:09 PM (IST)Updated: Fri, 26 May 2023 04:09 PM (IST)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की 'पीड़िता' ने असित मोदी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में 6 घंटे तक बयान कराया दर्ज
Asit Modi Harassment Case, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma

नई दिल्ली, जेएनएन। Asit Modi Harassment Case: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभा चुकी एक्ट्रेस ने शो के निर्माता असित मोदी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अब उन्होंने जानकारी दी है कि मुंबई में एक पुलिस स्टेशन में अपना बयान 6 घंटे तक दर्ज करवाया है।

loksabha election banner

निर्माता असित मोदी के खिलाफ एक्ट्रेस ने कौन-सा आरोप लगाया है?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। उन पर कई कलाकारों ने आरोप लगाए हैं। वहीं, अब एक एक्ट्रेस ने पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज करवाया है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि निर्माता कई बार उनसे फेवर मांग चुके थे। हालांकि, काम खोने के डर से उन्होंने पहले इसे नजरअंदाज कर दिया था।

View this post on Instagram

A post shared by TMKOC_Neela Film Productions (@taarakmehtakaooltahchashmahnfp)

यौन उत्पीड़न के आरोपों पर असित मोदी का क्या है रिएक्शन?

इस बीच, आज तक को दिए इंटरव्यू में असित मोदी ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की जानकारी भी दी है। पीड़ित एक्ट्रेस ने ई टाइम्स को इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह अपने घर मुंबई वापस आ गई है और उन्होंने पवई पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवाया है।

इस बारे में बताते हुए पीड़िता कहती हैं,

"मैंने मुंबई के पवई पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवाया है। मैं वहां 12:00 बजे पहुंची थी और शाम 6:15 बजे निकली हूं। मैंने अपना पूरा बयान दर्ज करा दिया है। मैं वहां 6 घंटे तक थी। अब कानून अपना काम करेगा।"

पीड़ित एक्ट्रेस ने इस बात की भी जानकारी दी कि पुलिस ने उन्हें कहा है कि आगे की कार्रवाई की जाएगी और अगर उन्हें किसी भी चीज की आवश्यकता होगी, तो उन्हें दोबारा बुलाया जा सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by TMKOC_Neela Film Productions (@taarakmehtakaooltahchashmahnfp)

असित मोदी पर कौन से आरोप लगे है?

गौरतलब है कि पीड़िता के बाद एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया ने भी असित मोदी पर पैसे नहीं देने का आरोप लगाया था। मोनिका के बाद एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने भी निर्माता के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी। पीड़िता तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से पिछले 15 वर्षों से जुड़े हुई थी। इस शो को काफी पसंद किया जाता है।

View this post on Instagram

A post shared by TMKOC_Neela Film Productions (@taarakmehtakaooltahchashmahnfp)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.