Sumbul Touqeer Khan ने बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद फहमान से की मुलाकात, बोली- तेरी वजह से आ गई

Sumbul-Fahmaan Video सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) ने हाल ही में अपने दोस्त औकर को-स्टार फहमान खान (Fahmaan Khan) संग मुलाकात की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर एक्टर ने शेयर किया है। इस दौरान दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं।