Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siddhaanth Vir Surryavanshi की पत्नी ने दिवंगत पति के लिए लिखा भावुक नोट- पढ़कर आ जाएंगे आंखों में आंसू

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 09:47 PM (IST)

    Siddhaanth Vir Surryavanshi Wife Noteसिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने कुसुम कसौटी जिंदगी की क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी और जिद्दी दिल माने ना जैसे शो में काम किया है। वह कई कलाकारों के साथ भी काम कर चुके हैं। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की पत्नी ने एक भावुक नोट लिखा है।

    Hero Image
    Siddhaanth Vir Surryavanshi Wife Note: सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का शुक्रवार को निधन हो गया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Siddhaanth Vir Surryavanshi Wife: टीवी कलाकार सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का हाल ही में जिम में वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अब उनकी पत्नी अलिसिया राउत ने इंस्टाग्राम पर पति की याद में एक इमोशनल नोट लिखा है। इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है। अपने दिवंगत पति की यादों को याद करते हुए अलिसिया राउत ने कहा कि वह उन्हें हमेशा प्यार करेंगी और वह हमेशा उसके गार्डिंग एंजेल बने रहेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलिसिया राउत ने सिद्धांत वीर सूर्यवंशी से 2017 में शादी की थी

    अलिसिया राउत मॉडल है और उन्होंने कई फैशन शो में भाग लिया है। उन्होंने सिद्धांत वीर सूर्यवंशी से 2017 में शादी की थी। सिद्धांत का निधन शुक्रवार को हुआ है। अपने दिवंगत पति के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अलिसिया राउत ने रविवार को इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और जब तक मैं जीवित हूं हमेशा करती रहूंगी। 24 फरवरी 2017 की यह हमारी पहली तस्वीर है। इस दिन से आप लगातार मुझे हंसते हुए देखना चाहते थे। आप चाहते थे कि मैं लाइफ को एन्जॉय करूं। नई चीजें करूं। आपने मुझे हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया। आपने मुझे हमेशा समय पर खाने के लिए कहा। आप वहीं व्यक्ति हो, जिसमें मेरा हाथ बिना किसी डर के पकड़ा और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। मैं आपके साथ बच्ची बन जाती थी। हमेशा आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती थी। आपकी स्माइल, आपकी आंखों में मेरे लिए प्यार, आपका मेरे प्रति केयरिंग नेचर, मैं इन सब को मिस करूंगी।'

    यह भी पढ़ें: Black Panther Wakanda Forever Box Office Collection Day 2: मार्वल की फिल्म की कमाई में उछाल, पढ़ें पूरी खबर

    अलिसिया राउत ने लिखा है, 'प्यारे बेटे, प्यारे भाई, प्यारे पिता, प्यारे पति और प्यारे दोस्त भी थे

    इसके अलावा अलिसिया राउत ने लिखा है, 'आप एक प्यारे बेटे, प्यारे भाई, प्यारे पिता, प्यारे पति और प्यारे दोस्त भी थे। आप हमेशा मेरे एंजेल बने रहेंगे। मुझे पता है कि आप खुश और शांत जगह हो। मैं आपसे बहुत बहुत बहुत प्यार करती हूं। आपने मुझे प्यार का सही मतलब बताया है।'

    यह भी पढ़ें: Blackpink सिंगर लिसा को फैन ने लाइव चैट के दौरान किया प्रपोज, मिला मजेदार जवाब, देखें वीडियो

    सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने कई टेलीविजन शोज में काम किया था

    सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने कई टेलीविजन शोज में काम किया था। वह काफी फेमस एक्टर थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Siddhaanth Vir Surryavanshi (@_siddhaanth_)

    comedy show banner
    comedy show banner