Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये रिश्ता अब कहलायेगा, शिवांगी जोशी ने आख़िर कह दी दिल की बात

    शिवांगी और मोहसिन जब इससे जुड़े तो काईरा के फैन्स ने उन्हें उनकी रिलेशनशिप को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 13 Jul 2018 06:30 PM (IST)
    ये रिश्ता अब कहलायेगा, शिवांगी जोशी ने आख़िर कह दी दिल की बात

    मुंबई। छोटे परदे के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीड रोल अदा कर रहे शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का टीवी की दुनिया के ख़ूबसूरत कपल्स में शुमार होता है। काफ़ी समय से इनके अफेयर को लेकर चर्चा थी और अब शिवांगी ने कुछ ऐसा कह दिया है कि लोग भी कहेंगे प्यार हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवांगी नायरा और मोहसिन कार्तिक का रोल निभाते हैं। दोनों की जोड़ी बेहद ही लोकप्रिय है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी ऑफ स्क्रीन केमेस्ट्री में ऑन स्क्रीन प्यार का भी इन्फ्लुएंस रहा है। इसी कारण कार्तिक और नायरा की जोड़ी को ‘काईरा’ का नाम दिया गया है। हालांकि टीवी इंडस्ट्री में अब तक इनकी रिलेशनशिप के चर्चे होते रहे हैं लेकिन अब शिवांगी ने प्यार का इज़हार कर दिया है। दरअसल इन्स्टाग्राम में हाल ही में एक फीचर जुड़ा है जिसका नाम है – आस्क मी एनिथिंग।

    शिवांगी और मोहसिन जब इससे जुड़े तो काईरा के फैन्स ने उन्हें उनकी रिलेशनशिप को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए। जब शिवांगी से सवाल हुआ कि उनका फेवरेट हीरो कौन है तो उन्होंने मोहसिन का नाम लिया। फिर किसी ने पूछा क्या वो कार्तिक को प्यार करती हैं कि नहीं, इस पर शिवांगी ने हां में जवाब दिया और बताया कि वो काईरा की फैन हैं। बात इतने पर ही खत्म हो जाती तो फिर भी अनुमानों का दौर जारी रहता लेकिन इसके बाद शिवांगी ने एक और ख़ुलासा कर दिया कि मोहसिन उन्हें प्यार से ‘शिवी’ कहते हैं।

    इतना जानने के बाद फैन्स को ये बताने की जरुरत नहीं है कि दोनों ने अपने रिश्ते को लगभग स्वीकार कर लिया है। हालांकि दोनों बहुत ही प्राइवेट पर्सन्स हैं, इसलिए सार्वजानिक तौर पर इसका इज़हार कब करेंगे, कह नहीं सकते। हाल ही में जब शिवांगी और मोहसिन को गोल्ड अवॉर्ड्स में बेस्ट जोड़ी का पुरस्कार मिला तो उनके बीच की केमिस्ट्री देखने लायक थी। बता दें कि कुछ समय पहले मोहसिन ने समाचार एजेंसी आई ए एन एस से बातचीत में कहा था कि वो और शिवांगी निज़ी ज़िंदगी में अच्छे दोस्त हैं, इस कारण वो कार्तिक और नायरा के किरदार और उसकी नजदीकियों को बेहतर तरीके से टीवी पर दिखा पाते हैं। ऑफ की तरह ऑन स्क्रीन में भी उतनी ही अच्छी बॉन्डिंग है।

    ये रिश्ता क्या कहलाता है में पहले अक्षरा यानि हिना खान और नैतिक यानि करण मेहरा की जोड़ी ने धूम मचाई थी लेकिन उनके जाने के बाद कार्तिक और नायरा ने कमान संभाल ली है। हाल ही में इस शो में बड़ा ट्विस्ट लाने के लिए कार्तिक को एक ख़ास वजह से ख़ुदकुशी का फैसला करते हुए दिखाया गया था। ऐसा नायरा के घायल होने की कहानी को आगे बढ़ाते हुए किया गया था। ये रिश्ता क्या कहलाता है साल 2009 में शुरू हुआ था और दर्शकों की पसंद के कारण कई बार टॉप 5 में रहा है।

    यह भी पढ़ें: धड़क के सेट के पास हुआ था हादसा, रोकी गई थी शूटिंग, Video देखिये