नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 के रनर अप रह चुके शिव ठाकरे के घर एक नई खुशखबरी आई है। उन्होंने हाल ही में चमचमाती हुई एक लग्जरी कार खरीदी है। इसी खुशी में उन्होंने बीबी16 के अपने दोस्तों को शानदार पार्टी दी। इसमें मंडली के साजिद खान, सुम्बुल तौकीर और अब्दु रोज़िक के साथ-साथ सौंदर्या शर्मा भी शामिल हुईं। इसके ग्लैमरस अवतार देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई।
शिव ठाकरे ने दी शानदार पार्टी
शिव ने अपने फैंस को अपनी धमाकेदार पार्टी के सारे अपडेट्स शेयर किए। उन्होंने मंडली के साथ अपने मिनी-रीयूनियन, मजेदार डांस मूव्स और मजेदार पलों की झलक दिखाई। पार्टी में उन्होंने अब्दु के साथ मिलकर "गंगनम स्टाइल" पर मजेदार डांस किया। पर लोगों को की नजर एक वीडियो पर जिसमें वो बिग बॉस की एक हसीना के सामने रोते गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं।
सुम्बुल के सामने रोते नजर आए शिव
हुआ कि पार्टी खत्म होने के बाद शिव ठाकरे अपने बिग बॉस 16 के दोस्तों के साथ नई कार में ड्राइव पर निकले। लेकिन कार वो नहीं बल्कि सुम्बुल तौकीर खान चला रही थीं। अपनी नई गाड़ी को एक 19 साल की लड़की के हाथों में देख शिव का कलेजा मुंह को आ गया, वो हाथ जोड़कर मिन्नते मांगने लगे कि प्लीज छोड़ दो। पर सुम्बुल हंसती रही और मजे से ड्राइव करती रहीं।
अब्दु संग जमाया था रंग
सुम्बुल तौकीर ने पार्टी के कुछ मजेदार फोटो भी शेयर किए और शिव को उनकी पहली कार के लिए बधाई दी। तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें शिव पर बहुत गर्व है। दूसरी ओर, फैंस ने शिव की सफलता और उनकी पार्टी की तस्वीरों के लिए भी उन पर प्यार बरसाया। बता दें कि अंजलि अरोड़ा, उल्का गुप्ता, प्रतीक सहजपाल, विशाल कोटियन और अन्य भी पार्टी में नजर आए। शिव पेस्टल जहां ऑरेंज फॉर्मल सूट में नजर आए। सुम्बुल, सौंदर्या और अंजलि अपने सिंपल ब्लैक और ब्लू थीम वाले आउटफिट में खूबसूरत लग रही थीं।