Shama Sikander Bold Photos: शमा सिकंदर बोल्ड बिकिनी में स्विमिंग पूल में एन्जॉय करती आई नजर, फैंस से कहा, 'चिल एंड रिलैक्स'
Shama Sikander Bold Photos शमा सिकंदर टीवी कलाकार हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटो शेयर करती हैl अब उन्होंने बिकिनी में पोज दिया हैl वह स्विमिंग पुल में एन्जॉय करती नजर आ रही हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Shama Sikander Bold Photos: शमा सिकंदर ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें स्विमिंग पूल में टू पीस बिकिनी पहन एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता हैl शमा सिकंदर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'संडे वाइब्स, चिल, रिलैक्स सोक सम सन एंड गो फॉर द स्विमl'
शमा सिकंदर को स्विमिंग पूल में एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है
शमा सिकंदर को स्विमिंग पूल में एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता हैl इसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैंl इसमें उसका स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा हैl शमा सिकंदर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इस छ हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैंl वहीं इस पर 165 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने तस्वीरों पर सो सो ब्यूटीफुल, ग्रेसियस, नाइस, अमेजिंग, हॉट और बोल्ड जैसे कमेंट किए हैंl
शमा सिकंदर कई शो में काम कर चुकी है
शमा सिकंदर टीवी कलाकार हैl वह कई शो में काम कर चुकी हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl शमा सिकंदर के इंस्टाग्राम पर 27 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैl शमा सिकंदर हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl इसे लेकर उनके फैंस भी उत्साहित रहते हैंl शमा सिकंदर अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती हैl शमा सिकंदर टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैl
शमा सिकंदर अपने पति जेम्स मिलीरों के साथ रहती है
शमा सिकंदर अपने पति जेम्स मिलीरों के साथ रहती हैl दोनों ने हाल ही में शादी की हैl दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीl शमा सिकंदर ने शादी से पहले लंबे समय तक पति को डेट किया थाl वह आमिर खान के साथ फिल्म मन में भी नजर आ चुकी हैl इस फिल्म को काफी पसंद किया गया थाl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।