Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dipika Kakar Video: मदद करने वाले शख्स को दीपिका कक्कड़ ने दिखाई आंखें, ट्रोल्स बोले- इतना घमंड अच्छा नहीं

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Fri, 25 Nov 2022 04:54 PM (IST)

    हाल ही में शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम शादी के बंधन में बंधीं हैं। एक इंटरव्यू में शोएब ने बताया था कि उनकी बहन की शादी की पूरी जिम्मेदारी पत्नी दीपिका कक्कड़ ने उठाई थी। इस शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।

    Hero Image
    Photo Credit : Dipika Kakar Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Dipika Kakar Video: टीवी का हिट फैमिली ड्रामा शो 'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ आज छोटे पर्दे की एक जाना माना नाम है। दीपिका ने इस शो से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है। फैंस भी दीपिका को जमकर प्यार देते हैं। एक्टिंग से दूर दीपिका आज अपना सारा ध्यान अपनी फैमिली और व्लॉग्स को दे रही हैं। फैंस भी उनके व्लॉग्स को काफी पसंद करते हैं। उनका हर वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होने के साथ ही वायरल हो जाता है। इसी बीच दीपिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के चलते दी​पिका जमकर ट्रोल की जा रही हैं। वहीं फैंस उन्हें भला बुरा कहते दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई हील्स के चलते गिरते-गिरते बचीं दीपिका

    दीपिका कक्कड़ हाल ही में 'दादा साहब फाल्के अवॉर्ड' में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान उनको देखते ही पापाराजी ने कैमरे में कैद करने के लिए घेर लिया। इसी दौरान हाई हील्स पहन कर चलते वक्त उनका पैर लड़खड़ा गया औ वो गिरते-गिरते बचीं। तभी उनके पीछे चल रहे एक फैन ने दीपिका का हाथ पकड़ते हुए उन्हें संभालने की कोशिश की तो दीपिका ने आंख दिखाते हुए काफी स्ट्रिक्टली उसे मना किया। वीडियो देखने वालों को दीपिका का ऐसा करना पसंद नहीं आया और वे उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो उनसे कहा कि ठीक है, ठीक है. मैं ठीक हूं, लेकिन मुझे इस तरह टच मत करो। इसके बाद वो पापाराजी से कहती हैं अवॉर्ड लेकर शोएब इब्राहिम पीछे आ रहे हैं। आप लोग उनके पास जाइए और पूछिए उन्हें किस चीज का अवॉर्ड मिला है। इस दौरान उनके फेस पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है। दीपिका किसी तरह अपने फेस एक्सप्रेशन को संभालती नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

    सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं दीपिका

    दीपिका कक्कड़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमरक वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कैसी एक्ट्रेस है, एक तो उस शख्स ने इन्हें गिरने से बचाया और यह उसी पर गुस्सा कर रही हैं। भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा। वहीं एक दूसरा लिखता है, 'वीडियो ब्लॉग में तो बड़ी अच्छी बनने की कोशिश करती हो और रियल में जो मदद करते हैं उनको ही आंखें दिखाती हो। वाह क्या एटीट्यूड है मैडम। सेम अंदाज वीडियो व्लॉग में भी रखतीं तो मजा आता। एक लिखता है, 'उसे थैंक यू कहने की बजाय उससे बदतमीजी ये अच्छी बात नहीं।'

    यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant Birthday: कभी राखी सावंत को नाचने के लिए बुरी तरह पीटते थे उनके मामा, फिर ऐसे बनीं डांसिंग क्वीन

    यह भी पढ़ें: Fatima Sana Shaikh: आमिर खान के दामाद नूपुर संग झूम कर नाचीं फातिमा सना शेख, देखती रह गईं बेटी आइरा खान