नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायसर के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का आदेश दिया है। ये बीमारी एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है। इस लिए लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इसी वजह से लोग इन दिनों अपने घर पर हैं और टीवी के माध्यम से अपना मनोरंजन कर रहे हैंं।
इसी वजह से एक बार फिर से 80 के दशक के कई पुराने पॉपुलर टीवी सीरियल को दूरदर्शन पर फिर से शुरू किया गया है। ताकि लोग मनोंरजन करने के साथ ही पुरानी यादों को ताजा कर सकें। लेकिन सबसे ज्यादा टीआरपी बटोर रहा है रामानंद सागर का शो 'रामायण'। इसी बीच 'रामायण' नाम की फिल्म बनने की खबर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म को 'दंगल' फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर मधु मंतेना मिलकर बनाने वाले हैं। वहीं इस फिल्म को लेकर टीवी की सीता यानि एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने हाल ही में खुलकर बात की।
सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने 'रामायण' पर बनने वाली फिल्म के बारे में बॉलीवुड लाइफ से बात की। दीपिका ने इस इंटरव्यू में बताया कि 'रामायण' में राम और सीता के किरदार में कौन सा बॉलवुड स्टार अच्छा लगेगा। दीपिका ने कहा, ''रामायण' एक ऐसा शो है, जिससे आत्मा का भी लगाव हो जाता है।'
इसके साथ जी जब दीपिका से ये सवाल पूछा गया कि वह बॉलीवुड की 'रामायण' में किसे, किस किरदार में देखना चाहेंगी। इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'सीता के रोल के लिए बॉलीवुड में आलिया भट्ट सही रहेंगी। ऋतिक रोशन भगवान राम के किरदार के लिए सही रहेंगे, जबकि रावण के किरदार के लिए अजय देवगन बेहतर विकल्प होंगे। वहीं वरुण धवन लक्ष्मण के रोल में सही रहेंगे।'
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप