Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajeev Sen ने लगाया चारू असोपा पर झूठ बोलने का आरोप, कहा- मैं उनके टॉर्चर और अपमान को नहीं भूलूंगा

    Rajeev Sen On Charu Asopa Allegations राजीव सेन ने चारू असोपा के आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें निराधार करार दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि चारू को ट्रस्ट इश्यू है। राजीव सेन और चारु असोपा एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे है।

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Thu, 03 Nov 2022 07:20 PM (IST)
    Hero Image
    Rajeev Sen On Charu Asopa Allegations: राजीव सेन ने चारू असोपा के आरोपों पर जवाब दिया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rajeev Sen On Charu Asopa Allegations: चारू असोपा और राजीव सेन अपनी शादी को लेकर एक बार फिर खबरों में है। दोनों ने अब एक बार फिर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है। अब राजीव सेन ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है और इसे झूठा भी करार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारू असोपा ने राजीव सेन पर घरेलू हिंसाचार और चीटिंग का आरोप लगाया है

    चारू असोपा ने पति राजीव सेन पर घरेलू हिंसाचार और चीटिंग का आरोप लगाया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव सेन ने कहा है, 'यह एक बीमार मानसिकता का प्रतीक है कि उन्होंने मुझपर ऐसे गंभीर आरोप लगाए है।' राजीव ने आगे कहा, 'वह हर बार महिला कार्ड खेलती है। वह अपना मानसिक संतुलन और सम्मान खो चुकी है। उनके पास कोई प्रमाण नहीं है लेकिन उनका इगो काफी बढ़ा हुआ है। मेरे पूरे परिवार ने उनका समर्थन किया और फिर भी उन्होंने इतने बेहूदा आरोप लगाए है। मैं उनके इस अपमान के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करूंगा।'

    यह भी पढ़ें: 2020 Dehli: दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म 2020 दिल्ली की शूटिंग शुरू, पढ़ें पूरी खबर

    राजीव सेन ने चारू असोपा की मां की ऑडियो रिकॉर्डिंग क्लिप भी सुनाई

    इस अवसर पर राजीव सेन ने चारू असोपा की मां के द्वारा भेजी गई ऑडियो रिकॉर्डिंग की क्लिप भी सुनाई। इसमें उनकी मां कह रही है कि उनकी बेटी ने करण मेहरा के साथ रोमांटिक रील बनाया है। जब राजीव से करण मेहरा के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में उनकी मां के द्वारा भेजे गए वॉइस नोट के कारण पता चल पाया है।'

    यह भी पढ़ें: Badass Ravi Kumar Teaser: हिमेश रेशमिया की फिल्म का टीजर हुआ जारी, फैंस के रिएक्शन हुए वायरल

    राजीव सेन ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें झूठा बताया है

    राजीव सेन ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें झूठा बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि चारू को ट्रस्ट इश्यू है। अब देखना यह है कि इस बार दोनों का झगड़ा कहा जाकर खत्म होता है।