Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chahar Choudhary: प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता कभी नहीं कर पाएंगे शादी? सामने आई ये वजह

    Priyanka Chahar Choudhary हाल ही में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि अंकित और प्रियंका ने शादी कर ली है। हालांकि सच्चाई कुछ और ही है...।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Thu, 02 Mar 2023 01:54 PM (IST)
    Hero Image
    Priyanka Chahar Choudhary and Ankit Gupta Bigg Boss 16

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 की फेवरेट जोड़ी प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का मिलन एक बार फिर हुआ। एक लंबे गैप के बाद इनके फैंस ने दोनों को साथ में देखा। बिग बॉस 16 में एक साथ एंटर हुए अंकित और प्रियंका की जोड़ी पर दर्शक जमकर प्यार लुटाते हैं। उड़ारियां फेम इन एक्टर्स को बिग बॉस के घर में एक दूसरे के प्यार में डूबा हुआ भी देखा गया। शो में कई बार प्रियंका ने अंकित के लिए अपने प्यार का इजहार किया लेकिन ये हमेशा एकतरफा ही नजर आया, फिर इन्होंने अपने प्यार को दोस्ती का नाम दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सिर्फ दोस्त हैं अंकित और प्रियंका?

    बॉलीवुड लाइफ के रिपोर्ट्स की मानें तो एक अंदरूनी सूत्र का दावा है कि प्रियंका के मन में अंकित लिए भावनाएं हैं लेकिन वो कभी इजहार नहीं करेंगी क्योंकि अंकित शादी ही नहीं करना चाहते हैं। बिग बॉस में भी अंकित गुप्ता ने साफ कर दिया था कि वो शादी जैसी चीज पर भरोसा ही नहीं करते हैं। इसलिए इन दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली और अब अंकित और प्रियंका अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं।

    आखिर क्यों नहीं कर सकते शादी!

    हाल ही में अंकित और प्रियंका को एक गाने के शूट में ब्राइड और ग्रूम की ड्रेस में देखकर फैंस इमोशनल हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिया कि ऐसे असलियत में देखने को कब मिलेगा। इनके म्यूजिक वीडियो का नाम है प्यार दोस्ती है... जो कि इनके रियल लाइफ की भी कहानी है.. इनके बीच प्यार है या दोस्ती ये तो दोनों ही जानें...।

    जल्द आएंगे साथ नजर

    प्रियंका के शाह रुख खान के साथ राजकुमार हिरानी की डंकी करने की अटकलें हैं, जहां वह एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकित गुप्ता भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। अभी के लिए, अंकित और प्रियंका दोनों एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो एल्बम की शूटिंग कर रहे हैं क्योंकि उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा ही दर्शकों को पसंद आती है।  

    ये भी पढ़ें: MC Stan को मिला शाह रुख खान के साथ ये बड़ा प्रोजेक्ट्स, सुनकर जल भुन जाएंगी प्रियंका चाहर चौधरी

    ये भी पढ़ें: Lock Upp Season 2: कंगना रनोट निकालेंगी इन कंटेस्टेंट्स का दम, बिग बॉस 16 को मात देने का ये है मास्टर प्लान