Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monalisa Bold Dance Video: 'कलियों का चमन' गाने पर पूजा बनर्जी और मोनालिसा ने किया शानदार डांस, जमकर लचकाई कमर

    By JagranEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 05:56 PM (IST)

    Monalisa Bold Dance Video मोनालिसा और पूजा बनर्जी ने कलियों का चमन गाने पर डांस किया हैl दोनों का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा हैl दोनों एक्ट्रेस काफी हॉट अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैl

    Hero Image
    Monalisa Bold Dance Video: मोनालिसा की वीडियो काफी पसंद की जा रही हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Monalisa Bold Dance Video: कलियों का चमन गाने पर पूजा बनर्जी और मोनालिसा ने शानदार डांस किया हैl दोनों ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैl जहां पूजा बनर्जी ने इस अवसर पर सलवार कुर्ता पहन रखा हैl वहीं मोनालिसा ने वन पीस फ्रॉक पहन रखा हैl इसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रही हैंl दोनों शानदार अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Shehnaaz Gill ने दिलजीत दोसांझ के गाने 'जिंद माही' पर किया खूबसूरत डांस, दिखाई कातिलाना अदाएं, देखें वीडियो

    पूजा बनर्जी और मोनालिसा ने शानदार डांस किया है

    गौरतलब है कि इन दिनों इंस्टाग्राम रील बनाने का चलन बहुत तेजी से बढ़ा हैl अब दोनों एक्ट्रेस को कलियों का चमन गाने पर वीडियो बनाते देखा जा सकता हैl दोनों को होटल की लॉबी में डांस करते हुए देखा जा सकता हैl पूजा बनर्जी ने वीडियो शेयर करते लिखा है, 'यह आपके लिए है मेघना नायडूl' इसके अलावा उन्होंने इसे मोनालिसा को भी टैग किया हैl मेघना नायडू ने वीडियो पर लिखा है, 'आप खूबसूरत लड़कियोंl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja)

    यह भी पढ़ें: Jhulan Goswami के लिए अनुष्का शर्मा ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- महिला क्रिकेट टीम की गेम चेंजर प्लेयर

    मोनालिसा की वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है

    मोनालिसा की वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 5 घंटे में 36000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं इस पर 300 कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने इस पर इमोजी शेयर की हैl वहीं कई लोगों ने लवली, माई फेवरेट, गॉर्जियस लुकिंग पूजा, सो ब्यूटीफुल, फैबुलस टू मच जैसे कमेंट किए हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

    पूजा बनर्जी और मोनालिसा दोनों टीवी एक्ट्रेस है

    पूजा बनर्जी और मोनालिसा दोनों टीवी एक्ट्रेस हैl दोनों ने टेलीविजन के कई शोज में काम किया हैl दोनों की लोकप्रियता भी काफी ज्यादा हैl दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर अपने डांसिंग वीडियोस बना करके शेयर करती हैं, जिसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैंl मोनालिसा भोजपुरी एक्ट्रेस हैl उन्होंने भोजपुरी की कई फिल्मों में भी काम किया हैl इसके अलावा वह अपनी डांस से जुड़ी वीडियो भी शेयर करती हैl इसे लेकर उनके फैंस भी उत्साहित रहते हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja)