Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीकू को नाजायज बच्चा बताने वाले हेटर्स पर भड़की पायल, बोलीं- अब क्या DNA टेस्ट करवाऊं

    बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक अपने आपत्तिजनक वायरल वीडियो को लेकर इस समय चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है और इसका गुस्सा लोग उनके यूट्यूब वीडियोज पर कमेंट करके निकाल रहे हैं। ट्रोलर्स ने इस मामले में अब उनके बच्चों को भी घसीट लिया है और नफरत फैला रहे हैं। वहीं पायल लगातार ब्लॉगिंग के जरिए अपनी बात रखते नजर आईं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 23 Jul 2024 06:49 PM (IST)
    Hero Image
    पायल मलिक ने दिया मुंहतोड़ जवाब (Screengrab from video)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। टीवी शो बिग बॉस को लेकर लगातार चर्चा तेज हो रही है। इसमें अगर सबसे ज्यादा किसी कंटेस्टेंट को लेकर चर्चा है तो वो अरमान मलिक हैं। अरमान शो पर अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ आए थे। पायल मलिक शो के दूसरे हफ्ते में ही घर से बेघर हो गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो को बताया फर्जी

    वहीं इस बीच अरमान का एक इंटीमेट वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला तब और ज्यादा उठ गया जब शिवसेना विधायक मनीषा कायंदे ने भी ये मुद्दा उठाया। इस वीडियो की सच्चाई साबित करने के लिए खुद जियो सिनेमा को आगे आकर सफाई देनी पड़ी।

    मेकर्स ने अपने जवाब में कहा कि इस वीडियो क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है और यह फर्जी है। अब इस बीच पायल मलिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे उन्होंने चिरायू पायल मलिक यूट्यूब चैनल पर डाला है। वीडियो के अंत में पायल लोगों के कमेंट्स पढ़ती हैं और उसका जवाब देती हैं।

    यह भी पढ़ें: Armaan-Kritika के वायरल आपत्तिजनक वीडियो पर Bigg Boss मेकर्स ने किया रिएक्ट, सख्त कार्रवाई करने की कही बात

    पायल ने दिया जवाब

    दरअसल जबसे अरमान बिग बॉस में गए हैं तबसे इस फैमिली की कई सारी अंदर की बातें खुलकर मीडिया में आई हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर भी लोग उनके बारे में भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। इन्हीं में से एक यूजर का कमेंट पायल पढ़ती हैं जिसमें लिखा होता है, 'शर्म नहीं आई बिना शादी के चीकू को पैदा किया,नाजायज बच्चा है। इसके जवाब में पायल कहती हैं,'मेरी शादी को 14 साल हो गए हैं और चीकू मुझे 2016 में हुआ था। मैं अरमान से 2011 में मिली थी इसी साल उनसे शादी कर ली थी। उस हिसाब से तो चीकू 16 साल का हुआ! क्या आपको लगता है कि चीकू नाजायज होगा। आप सोचकर देखो, अपना दिमाग लगाकर देखो।' क्या मैं DNA टेस्ट करवाऊं तो आपको यकीन होगा?

    यह भी पढ़ें: 'सभी हदें पार कर दी हैं', Bigg Boss कंटेस्टेंट अरमान मलिक और कृतिका के आपत्तिजनक वीडियो पर भड़कीं शिवसेना नेता