Nia Sharma को इंटरनेट पर जमकर किया जा रहा था ट्रोल, रवि दुबे ने ऐसे किया था बचाव
निया शर्मा ने भी ट्रोल करने वालों को पलट कर जवाब दिया थाl रवि दुबे और निया शर्मा की जोड़ी काफी पसंद की जाती थीl दोनों ने कई शो में काम किया हैl दोनों कई मौके पर साथ भी देखे जाते थेl
नई दिल्ली, जेएनएनl निया शर्मा को 2017 में सोशल मीडिया पर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करने के चलते जमकर ट्रोल किया जा रहा थाl इसके बाद उनके साथ 'जमाई राजा' में काम कर चुके अभिनेता रवि दुबे सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया देखकर गुस्सा हो गए थे और उन्होंने निया शर्मा का बचाव किया थाl अगर आप एक्ट्रेस है और सामाजिक जीवन जीती हैं तो आप सोशल मीडिया पर ट्रोल का भी अक्सर शिकार होती रहेंगीl यह फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों के साथ हो चुका हैl इसमें अभिनेत्री निया शर्मा भी शामिल हैl
निया शर्मा अक्सर अपने फैशन और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैl वह टेलीविजन के कई शो में भी नजर आ चुकी हैl 2017 में अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते निया शर्मा को ट्रोल किया गया थाl फैंस ने उनके फोटो को असभ्य बताया थाl उनके साथ सीरियल जमाई राजा में काम कर चुके अभिनेता रवि दुबे ने उनका बचाव किया थाl
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में रवि ने कहा था कि निया की चॉइस पर किसी को प्रतिक्रिया देने का कोई हक नहीं हैl निया शर्मा के बारे में रवि दुबे ने कहा, 'यह उनका शरीर हैl उनके कपड़े उनके निर्णय के होने चाहिएl किसी को भी इसके लिए उन्हें ट्रोल करने का अधिकार नहीं हैl मैं निया के साथ 2 साल से ज्यादा समय से काम कर रहा हूंl वह बहुत ही अच्छी लड़की हैl वह किसी भी चीज में ढिलाई नहीं बरतती हैl वह एक महिला हैl मैं यह मानता हूं कि जो लोग उनपर टिप्पणी कर रहे हैंl उन लोगों को महिलाओं के प्रति अपना नजरिया बदलना चाहिएl वह जो पहनना चाहती हैl उसे उन्हें पहनने देना चाहिएl'
इसके पहले भी सोशल मीडिया पर निया ने भी ट्रोल करने वालों को पलट कर जवाब दिया थाl रवि दुबे और निया शर्मा की जोड़ी काफी पसंद की जाती थीl दोनों ने कई शो में काम किया हैl दोनों कई मौके पर साथ भी देखे जाते थेl दोनों टेलीविजन के अच्छे कलाकार माने जाते हैं।