Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tunisha Sharma का रोल 'अलीबाबा' में निभाएंगी मानुल चुड़ासमा, एक्ट्रेस की पिछले वर्ष सेट पर हुई थी मौत

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 05:43 PM (IST)

    Tunisha Sharma Role Manul Chudasama तुनीषा शर्मा सेट पर मृत पाई गई थी। अब उनकी जगह शो में मानुल चुड़ासमा को लिया गया है। इस बात की जानकारी खुद मानुल ने दी है। वह कई शो में नजर आ चुकी है।

    Hero Image
    Tunisha Sharma Role Manul Chudasama: तुनीषा शर्मा टीवी एक्ट्रेस है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tunisha Sharma Role Manul Chudasama: अलीबाबा दास्ताने कबूल में अब मानुल चूड़ासामा प्रिंसेस मरियम की भूमिका में नजर आएंगी। इस रोल को पहले तुनीषा शर्मा ने निभाया था जोकि सेट पर मृत पाई गई थी। मानुल चूड़ासामा ब्रिज के गोपाल में नजर आती थी। अब निर्माता ने खुलासा किया है कि ब्रिज के गोपाल की अभिनेत्री मानुल चूड़ासामा प्रिंसेस मरियम की भूमिका निभाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुनीषा शर्मा के ब्वॉयफ्रेंड शिजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है

    तुनीषा शर्मा की मां ने शो के अभिनेता शिजान मोहम्मद खान को एक्ट्रेस की मौत का जिम्मेदार बता था। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और वह अभी भी जेल में है। तुनीषा को रिप्लेस किए जाने पर जब मानुल चूड़ासामा से पूछा गया, तब उन्होंने कहा, 'रिप्लेसिंग सही शब्द नहीं है। मैं उन्हें रिप्लेस नहीं कर रही हूं लेकिन मैं इस भूमिका में एक नया पर्सपेक्टिव लेकर आई हूं। मैं तुनीषा की जगह कभी नहीं ले सकती। उन्होंने शो में बहुत अच्छा काम किया है। मुझे आशा है कि लोगों को यह भूमिका पसंद आएगी और उन्होंने जैसे उस भूमिका को प्यार किया, वह इसे भी करेंगे।'

    यह भी पढ़ें: Zeenat Aman 'सत्यम शिवम सुंदरम' के 'बोल्ड' लुक पर बोलीं- 'रूपा' पर अश्लीलता फैलाने का लगा था आरोप लेकिन...'

    View this post on Instagram

    A post shared by Manul 🧚‍♀️ (@manulchudasamaofficial)

    मानुल चूड़ासामा ब्रिज के गोपाल में नजर आई थी

    मानुल चूड़ासामा ब्रिज के गोपाल में नजर आई थी। हालांकि, शो की कम टीआरपी के कारण इसे बंद किया कर दिया गया था। इसके पहले शो के निर्माताओं ने इस बात की जानकारी दी थी कि वे शो में किसी भी भूमिका को नहीं बदलेंगे।

    यह भी पढ़ें: Entertainment Top News 15 Feb: तेजस्वी से करण करना चाहते हैं शादी, अथिया शेट्टी को नहीं लगता किसी से डर

    View this post on Instagram

    A post shared by KANVAS (@kanvasindia)

    तुनीषा शर्मा के बारे में चंदन के आनंद ने भी की थी बात

    इसके पहले तुनीषा शर्मा के बारे में बात करते हुए चंदन के आनंद ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा था, 'तुनीषा मुझसे बात करना चाहती थी लेकिन टाइम ही नहीं मिला, कभी कुछ ना कुछ आ जाता था फिर अगले दिन उसने ऐसा स्टेप ले लिया पता नहीं क्या बात करनी थी।' तुनीषा शर्मा के निधन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ था। तुनीषा के निधन पर कई लोगों ने शोक जताया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manul 🧚‍♀️ (@manulchudasamaofficial)