Move to Jagran APP

KBC 11: अब आप भी पहुंच सकते हैं हॉट सीट पर, बस करने होंगे ये स्टेप्स फॉलो

हर साल लाखों लोग KBC शो का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते हैं लेकिन चंद लोग ही हॉटसीट में अपनी जगह बना पाते हैं। यदि आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।

By Ifat QureshiEdited By: Published: Sun, 18 Aug 2019 06:28 PM (IST)Updated: Thu, 07 Nov 2019 03:48 PM (IST)
KBC 11: अब आप भी पहुंच सकते हैं हॉट सीट पर, बस करने होंगे ये स्टेप्स फॉलो
KBC 11: अब आप भी पहुंच सकते हैं हॉट सीट पर, बस करने होंगे ये स्टेप्स फॉलो

नई दिल्ली, जेएनएन। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के11वें सीज़न की शुरुआत हो चुकी है। इस शो को हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन कर रहे हैं। गेम रियलिटी शो केबीसी में पहुंचने के लिए हर साल लाखों लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं लेकिन केवल चंद को ही हॉटसीट तक पहुंचने का अवसर मिलता है। यदि आप भी अमिताभ बच्चन के सामने अपने ज्ञान से करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो केवल इन स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर अप्लाई करें।

prime article banner

1.-हर साल शो के ऑनएयर होने से पहले टेलीविजन पर कुछ सवाल पूछे जाते हैं जिनके लिए दर्शकों को 4 विकल्प प्रदान किए जाते है। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको इस सवाल का सही जवाब देना होता है। उत्तर देने के लिए आपको टीवी पर दर्शाए गए नंबर पर मैसेज करना होता है। यदि आपका जवाब सही होता है तो केबीसी की टीम द्वारा आपको मैसेज करके आगे की जानकारी दी जाती है। यदि आप चाहें तो सोनी की एप्प द्वारा भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

 

View this post on Instagram

Bet you're excited about #KBC's return! The new season begins from 19th August, Mon-Fri at 9 PM @amitabhbachchan @rathorechitrarekha

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में बॉयफ्रेंड के साथ इस अंदाज़ में आईं नज़र Hina Khan, Priyank Sharma ने उड़ाया मजाक

2-रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद केबीसी के एक्जिक्यूटिव आपको ऑडिशन के लिए न्योता देते हैं। इस ऑडिशन में आपका जनरल नॉलेज टेस्ट किया जाता है। ये ऑडिशन देशभर के कुछ चुनिंदा शहरों में होते हैं। इस टेस्ट में मेरिट के अनुसार लोगों का सेलेक्शन किया जाता है। यहां आपको एक्जिक्यूटिव द्वारा बताए गए कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट भी ले जाने होते हैं।

 

View this post on Instagram

The celebration of knowledge never looked more fun! Meet the first contestants of #KBC as an exciting, educating and entertaining new season begins 19th August onwards, Mon-Fri at 9 PM @amitabhbachchan #अड़ेRaho.

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

3-नॉलेज टेस्ट में पास हुए हर व्यक्तियों को तीन लोगों की पेनल द्वारा सवाल जवाब के बाद दो लिस्ट में डाला जाता है। पहली लिस्ट उन व्यक्तियों की होती है जो सीधे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए भेजे जाते हैं, और दूसरी सूंची बैकअप में रखे व्यक्तियों की होती है, जिन्हे किसी कंटेस्टेंट की अनुपस्थिति में अवसर दिया जाता है।

 

View this post on Instagram

Ab bas thoda aur intezaar! #KBC wapas aa raha hai ek brand new season ke saath, 19th August se Mon-Fri raat 9 baje #अड़ेRaho @amitabhbachchan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

4-शो की शुरुआत में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट गेम दिखाया जाता है। इसमें सवाल का सबसे पहले और सही जवाब देने वाले को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बेठ कर खेलने का मौका दिया जाता है। इन चंद स्टेप्स को फॉलो कर आप भी अपने ज्ञान से करोड़पति बनने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.