Move to Jagran APP

KBC 11: शो के पहले करोड़पति सनोज 7 करोड़ के जैकपॉट से हैं बस इतनी दूर

KBC 11 आईएएस परिक्षा की तैयार करने वाले सनोज आज शो में पूरे 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल का सामना करने वाले हैं। इसी के साथ सनोज केबीसी 11 के पहले करोड़पति भी बन जाएंगे।

By Ifat QureshiEdited By: Published: Fri, 13 Sep 2019 11:16 AM (IST)Updated: Fri, 13 Sep 2019 11:16 AM (IST)
KBC 11: शो के पहले करोड़पति सनोज 7 करोड़ के जैकपॉट से हैं बस इतनी दूर
KBC 11: शो के पहले करोड़पति सनोज 7 करोड़ के जैकपॉट से हैं बस इतनी दूर

नई दिल्ली, जेएनएन। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला गेम रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' इन दिनों बेहतरीन टीआरपी हासिल कर रहा हैं। हाल ही में फार्स्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का केवल 3 सेकेंड में देकर हॉटसीट में सनोज ने अपनी जगह बना ली है। सनोज इस सीज़न के पहले करोड़पति बनने वाले हैं।

loksabha election banner

जहानाबाद, बिहार से आए सनोज राज इन ने हाल ही में हॉटसीट पर अपनी जगह पक्की कर ली है। सनोज एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। सनोज ने कंप्यूटर साइंस से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है, कॉलेज खत्म करने पर उनका टीसीएस कंपनी में कैंपस सेलेक्शन हो गया था मगर अपनी आईएएस की पढ़ाई के कारण उन्होने ये ऑफर ठुकरा दिया था, फिलहाल वे पूरी लगन से अपने आईएएस बनने के सपने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने बताया, इस रिएलिटी शो में दिखेगी उनके पति रितेश की झलक, देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

Get to know Sanoj Raj better, and watch him take the Hotseat and advance his way through the game on #KBC, tonight at 9 PM @amitabhbachchan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

शो में दिखाया गया है कि सनोज ने अब तक चार सवालों के सही जवाब दे दिए हैं, लेकिन समय समाप्ति की घोषणा के कारण आज उनका खेल आगे बढ़ाया जाएगा।

सनोज़ से अब तक पूछे गए सवाल ये हैं-

1.सवाल- कौन से फल की बाहरी परत बहुत कठोर होती है? जवाब- बैल।

2.सवाल- इनमें से किस खेल में नेट रन रेट और रन रेट का ख्याल रखा जाता है? जवाब- क्रिकेट।

3.सवाल- इनमें से किस कार्ड पर किसी भी इंसान की बर्थ डेट लिखी होती है? जवाब- पैन कार्ड।

4.सवाल- विक्रम बेताल की कहानी के मुताबिक जब विक्रम बेताल को लेने जाता है तो वे कहां लटका होता है?जवाब- पेड़ पर।

इनके आगे सनोज़ सभी सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये की धनराशि जीतने वाले हैं, जिसके बाद वे 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल का सामना करेंगे।

सनोज़ से पहले गवर्मेंटट फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग ले रहे 19 साल के हिमांशू और लेबर इंस्पेक्टर चरणा गुप्ता भी एक करोड़ के सवाल का सामना कर चुकी हैं लेकिन दोनों ने जवाब ना आने की स्थिती में 50 लाख रुपए लेकर गेम छोड़ दिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.