Move to Jagran APP

KBC 11: 25 लाख जीते अभिषेक झा लेकिन लाइफ लाइन नहीं लेने पर घर वालों से पड़ी डांट!

KBC 11 बिहार से आने वाले अभिषेक झा ने 25 लाख रुपए जीते और खेल को अलविदा कहाl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 09 Oct 2019 09:53 PM (IST)Updated: Wed, 09 Oct 2019 10:02 PM (IST)
KBC 11: 25 लाख जीते अभिषेक झा लेकिन लाइफ लाइन नहीं लेने पर घर वालों से पड़ी डांट!
KBC 11: 25 लाख जीते अभिषेक झा लेकिन लाइफ लाइन नहीं लेने पर घर वालों से पड़ी डांट!

नई दिल्ली, जेएनएनl कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 में गुरुवार को हुए एक एपिसोड में बिहार से आने वाले अभिषेक झा ने 25 लाख रुपए जीतकर खेल से बाहर हुएl उन्होंने 50 लाख के प्रश्न पर यह खेल छोड़ाl अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर अभिषेक मंगलवार को ही आ गए थे लेकिन बुधवार को गांधी जयंती होने के चलते कर्मवीर स्पेशल हुआ और उनके शो को आगे बढ़ा दिया गयाl

prime article banner

अभिषेक झा एक बीमा कंपनी में काम करते हैंl उनसे 50 लाख का प्रश्न किया गया थाl

प्रश्न - विश्व भ्रमण करने वाले पहले सोलर ऊर्जा चालित विमान का नाम क्या है, जिसने 2016 में अपनी उड़ान पूरी की थी?

उत्तर – सोलर इंपल्स टूl 

सवाल का जवाब नहीं देने की स्थिति में पंजाब के अभिषेक ने खेल छोड़ दिया थाl 25 लाख जीत चुके अभिषेक झा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह शो से जाने के बाद परिवार वालों से मिले तो एक सवाल पर फंसने के बावजूद लाइफ लाइन नहीं लेने के चलते उन्हें उनके परिवार से जमकर डांट पड़ीl

केबीसी 11 इस बार अपने पूरे चरम पर है और अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता के चलते यह शो अपनी बुलंदी पर पहुंच गया हैl इस शो से कई लोगों को करोड़पति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैl

गौरतलब है कि मंगलवार को खेलते हुए ही अभिषेक झा ने करीब 6 लाख 40 हजार की रकम जीत ली थीl इसके बाद आगे खेलते हुए वह 25 लाख रुपए तक पहुंचे लेकिन 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं आने पर उन्होंने शो को अलविदा कह दियाl

इस बार का केबीसी पहले के मुकाबले अधिक दिलचस्प नजर आ रहा हैl वही कंटेस्टेड भी देश के अलग-अलग कोने से भाग ले रहे हैंl इसके चलते शो की विविधता अपने चरम पर पहुंची हुई हैl लोगों में इस शो को लेकर अच्छी खासी उत्सुकता है और लोग अमिताभ बच्चन के प्रस्तुतीकरण के भी कायल हैंl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.