Move to Jagran APP

KBC: ये हैं वो 4 सवाल... जिन्होंने 4 आम लोगों को बना दिया करोड़पति, आपको पता है जवाब?

Kaun Banega Crorepati कौन बनेगा करोड़पति में इस साल 4 प्रतिभागी करोड़पति बनकर घर गए। जानते हैं वो कौन हैं और उनसे कौनसे सवाल पूछे गए...

By Mohit PareekEdited By: Published: Mon, 02 Dec 2019 07:40 AM (IST)Updated: Mon, 02 Dec 2019 07:53 AM (IST)
KBC: ये हैं वो 4 सवाल... जिन्होंने 4 आम लोगों को बना दिया करोड़पति, आपको पता है जवाब?
KBC: ये हैं वो 4 सवाल... जिन्होंने 4 आम लोगों को बना दिया करोड़पति, आपको पता है जवाब?

नई दिल्ली, जेएनएन। कौन बनेगा करोड़पति का 11 वां सीजन बेहद खास रहा और पहली बार ऐसा हुआ है जब चार लोगों ने 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया। यानी इस सीजन में सबसे ज्यादा 1 करोड़ रुपये जीते। इस बार चारों करोड़पति एक मध्यम वर्ग परिवार से आते हैं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर वो चार प्रतिभागी कौन से हैं और उन्होंने कौन से चार सवालों का जवाब देकर 1 करोड़ रुपये जीते...

loksabha election banner

सरोज राज

बिहार के रहने वाले सरोज राज शो के पहले करोड़पति बने। सरोज एक किसान परिवार से आते हैं और वो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। उनसे एक करोड़ रुपये का सवाल पूछा गया था- भारत के किस मुख्य न्यायाधीश के पिता भारत के एक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे? इसका सही जवाब है- जस्टिस रंजन गोगोई। उन्हें इस सवाल का सही जवाब पता था, लेकिन फिर भी उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था।

बबीता ताड़े

अमरावती की बबीता ताड़े सीजन की दूसरी करोड़पति बनीं। बबीता ताड़े इसलिए भी सुर्खियों में रहीं, क्योंकि वो एक स्कूल में खिचड़ी बनाने का काम करती हैं और उन्हें इसके लिए 1500 रुपये मिलते हैं। उनसे एक करोड़ का सवाल पूछा गया था- 'मुगल शासक बहादुर शाह जफर के किस दरबारी कवि ने 'दास्तान-ए-गदर' लिखी थी, जिसमें उन्होंने 1857 के विद्रोह के अपने निजी अनुभव के बारे में लिखा है?' जिसका सही जवाब है- जहीर देहलवी

 

View this post on Instagram

In this historic season, #KBC11 got not one or two, but four crorepatis. Catch a glimpse of their journey and winning moments and tune in to the #KBCFinaleWeek tonight at 9 PM only on Sony. @amitabhbachchan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

गौतम कुमार झा

गौतम कुमार झा पश्चिम बंगाले के रहने वाले हैं और रेलवे में सेक्शन इंजीनियर के पद पर काम करते हैं। गौतम से एक करोड़ के लिए पूछा गया था कि भारत में बनी किस जहाज पर फ्रांसिस स्कॉट की ने 'डिफेंस ऑफ फोर्ट मैकहेनरी' नामक कविता लिखी थी जो बाद में अमेरिका का नेशनल एंथेम बन गया था? जिसका सही जवाब है- डी एचएमएस मिंडेन।

अजीत कुमार

अजीत कुमार झारखंड के रहने वाले हैं और कारागार में काम करते हैं। उनसे एक करोड़ रुपये का सवाल पूछा गया था- किसी ब्रिटिश रॉकेट द्वारा सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया पहला ब्रिटिश उपग्रह कौन सा था? इसका जवाब था- प्रोस्पेरो।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.