Move to Jagran APP

KBC: प्रदीप कुमार ने इन सवालों का जवाब देकर कुछ मिनट में जीत लिए 12.50 लाख रुपये, आपको पता है जवाब?

Kaun Banega Crorepati कौन बनेगा करोड़पति में हॉटसीट पर बैठे अमृतसर के रहने वाले प्रदीप कुमार सूद ने काफी अच्छा खेलते हुए 12.50 लाख रुपये जीते। ऐसे में जानते हैं कि उनसे कौन-कौन से सवाल पूछे गए और उनके सही जवाब क्या है...

By Mohit PareekEdited By: Published: Tue, 06 Oct 2020 11:59 AM (IST)Updated: Wed, 07 Oct 2020 07:31 AM (IST)
KBC: प्रदीप कुमार ने इन सवालों का जवाब देकर कुछ मिनट में जीत लिए 12.50 लाख रुपये, आपको पता है जवाब?
प्रदीप कुमार ने जीते 12.50 लाख रुपये (फोटो- सोनी)

नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी जगत के फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस बार का शो कोरोना वायरस की वजह से थोड़ा अलग है और इस वजह से ऑडियंस पोल की लाइफलाइन भी खत्म हो गई है। टीवी क्विज शो का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है। सोमवार को प्रसारित हुए शो में दिखा कि अमृतसर के रहने वाले प्रदीप कुमार ने हॉटसीट पर जगह बनाई। उन्होंने अपने गेम में 12.50 लाख रुपये जीते थे और उनसे 13 सवाल पूछे गए थे।

loksabha election banner

फीटनेस फ्रीक प्रदीप ने अपनी लाइफलाइन का भी इस्तेमाल किया है और 12.50 लाख रुपये जीतकर गेम से अलग होने का फैसला किया। ऐसे में देखते हैं कि उनसे कौन-कौन से सवाल पूछे गए और उन सवालों के जवाब आप दे पाते हैं या नहीं...

सवाल नंबर 1- किशोर कुमार के इस गीत के बोल को कौन-से दो महीने पूरा करते हैं- मेरे नैना फिर भी मेरा मन प्यासा?

जवाब- सावन, भादो

सवाल नंबर 2- किस टर्म का इस्तेमाल टेनिस में होता है?

जवाब- ड्रॉप शॉट

सवाल नंबर 3- इनमें से कौन-सी सामग्री टीएमटी विशेषता के साथ बेची जाती है?

जवाब- सरिया

सवाल नंबर 4- यह गाना किस जोड़ी पर फिल्माया गया है?

जवाब- ऋषि कपूर-डिंपल कपाड़िया

View this post on Instagram

Meet PRADEEP KUMAR SOOD, our hotseat contestant. Watch him play tonight at 9 PM on #KBC12. @amitabhbachchan @spnstudionext

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

सवाल नंबर 5- पानीपत के प्रसिद्ध मिश्रित यानी मिक्स्ड अचार को इनमें से किस लोकप्रिय नाम से जाना जाता है?

जवाब- पंचरंगा

सवाल नंबर 6- महाभारत में किनका पुनर्जन्म भीष्म से बदला लेने के इरादे के साथ शिखंडी के रूप में हुआ था?

जवाब- अंबा

सवाल नंबर 7- पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक का मुख्यालय किस शहर में है?

जवाब- मुंबई

सवाल नंबर 8- विडाल टेस्ट इनमें से किस बीमारी की जांच के लिए किया जाता है?

जवाब- टाइफाइड

View this post on Instagram

Congratulations PRADEEP KUMAR SOOD for winning ₹12,50,000 on #KBC12. Keep watching #KBC12 Mon- Fri 9PM only on Sony TV. @amitabhbachchan @spnstudionext

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

सवाल नंबर 9- 7 अक्टूबर 1953 को चंडीगढ़ शहर का उद्घाटन औपचारिक रूप से किसके द्वारा किया गया था?

जवाब- डॉ. राजेंद्र प्रसाद

सवाल नंबर 10- इनमें से वह व्यक्ति कौन हैं जो एक वैश्विक संकट के प्रबंधन से जुड़े हैं?

जवाब- टेड्रोस अधानॉम

सवाल नंबर 11- इनमें से किस पिता-पुत्र की जोड़ी ने केंद्रीय मंत्री का पदभार संभाला है?

जवाब- वेद प्रकाश और पीयूष गोयल

सवाल नंबर 12- इनमें से कौन-से सेलेब आईएसएल टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के मालिक हैं?

जवाब- जॉन अब्राहम

सवाल नंबर 13- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी है, जिसे वहां लगभग 28 प्रतिशत आबादी द्वारा बोली जाती है?

सही जवाब- बंगाली

सवाल नंबर 14- पृथ्वी पर वह स्थान जो जमीन से सबसे दूर है, का नाम भारतीय मूल के किस काल्पनिक चरित्र के नाम पर रखा गया है?

जवाब- कैप्टन नीमो 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.