KBC 13: 80 हजार के इस सवाल पर दिल्ली की मन्जू सेठ ने किया क्विट, यकीनन आपको पता होगा इसका सही जवाब

अमिताभ बच्चन होस्टेड शो केबीसी की शुरुआत फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के साथ होती है। वहीं इस सप्ताह फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर कंटेस्टेंट मंजू सेठी हॉट तक पहुंची। मंजू ने खेल की शुरुआत तो काफी शानदार तरीके से की लेकिन महज 40 हजार रुपए ही जीत पाईं।