Move to Jagran APP

KBC 12: ICC Men’s T20 World Cup से जुड़े इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए शाह फैसल, क्या आपको पता है जवाब?

Kaun Banega Crorepati 12 सोनी टीवी के सबसे चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पित 12’ में मंगलवार यानी 22 दिसंबर को आजमगढ़ के शाह फैसल फास्टेस्टेट फिंगर फर्स्ट के सवाल का जवाब मात्र 6.08 सेकेंड में देकर हॉट सीट पर पहुंचे। शाह ने पूरा गेम काफी समझदारी के साथ खेला।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Wed, 23 Dec 2020 08:34 AM (IST)Updated: Wed, 23 Dec 2020 08:34 AM (IST)
KBC 12: ICC Men’s T20 World Cup से जुड़े इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए शाह फैसल, क्या आपको पता है जवाब?
Kaun Banega Crorepati 12 Azamgarh Contestant Shah Faisal

नई दिल्ली, जेएनएन। सोनी टीवी के सबसे चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पित 12’ में मंगलवार यानी 22 दिसंबर को आजमगढ़ के शाह फैसल फास्टेस्टेट फिंगर फर्स्ट के सवाल का जवाब मात्र 6.08 सेकेंड में देकर हॉट सीट पर पहुंचे। शाह ने पूरा गेम काफी समझदारी के साथ खेला। ‘बिग बी’ भी उनके खेलने के अंदाज़ से काफी प्रभावित दिखे, लेकिन पूरी सूझबूझ और समझदारी के साथ खेलने के बावजूद शाह ने आखिर में एक गलत जवाब दे दिया जिसकी वजह से वो 6 लाख 40 हज़ार की भारी रकम जीतने से चूक गए। हालांकि वो अपने साथ 3 लाख 20 हज़ार की धनराशी लेकर गए।

loksabha election banner

शाह ने लाइललाइन की मदद के लेते हुए 10 सवालों का सही है जवाब दिया, लेकिन 11वे सवाल पर वो अटक गए मदद के लिए उन्होंने 50/50 लाइफ लाइन का भी इस्तेमाल किया, लेकिन फिर भी शाह सही जवाब नहीं दे पाए और 3 लाख 20 की रकम अपने साथ लेकर गए।शाह के सामने 11वां सवाल क्रिकेट की दुनिया से जुड़ा हुआ था। सवाल था :

ICC Men’s T20 World Cup शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी कौन हैं? इस सवाल पर शाह को चार ऑप्शन दिए गए थे जो थे..

A. सुरेश रैना (Suresh Raina)

B. विराट कोहली (Virat Kohli)

C. एम.एस धोनी (M S Dhoni)

D. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

शाह को इस सवाल का जवाब नहीं पता था इसलिए उन्होंने 50/50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जिसके बाद उनके सामने दो बिल्कुल गलत ऑप्शन हटा दिए गए। गलत जवाब हटने के बाद शाह के सामने बचे सुरेश रैन और रोहित शर्मा। शाह ने दोनों में से रोहित शर्मा के नाम को लॉक किया जो की गलत जवाब था। इस सवाल का सही जवाब था सुरेश रैना। इसके बाद शाह 3.20 की रकम चले गए और उनके बाद हॉट सीट पर बैठे उत्तर प्रदेश कानपुर के रहने वाले शिवम राजपूत।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.