Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhanak Shukla: 'करिश्मा का करिश्मा' फेम झनक शुक्ला जल्द करने जा रही हैं शादी, शेयर की सगाई की तस्वीरें

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 09 Jan 2023 10:36 AM (IST)

    Karishma Ka Karishma Kal Ho Naa Ho Child Actor Jhanak Shukla Got Engaged 90 के दशक की पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला ने फैंस के साथ अपने रोका सेरेमनी की खुशखबरी शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड संग सगाई की है।

    Hero Image
    Karishma Ka Karishma, Kal Ho Naa Ho Child Actor Jhanak Shukla Got Engaged, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Karishma Ka Karishma, Kal Ho Naa Ho Child Actor Jhanak Shukla Got Engaged: 90 के दशक की पॉपुलर चाइल्ड एक्ट्रेस झनक शुक्ला भले ही अब एक्टिंग की दुनिया में ज्यादा एक्टिव न हो, लेकिन बचपन में उन्होंने स्टार प्लस के शो 'करिश्मा का करिश्मा' से खूब वाहवाही लूटी थी। झनक शाह रुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा के साथ फिल्म 'कल हो ना हो' में भी नजर आई थीं और अपने किरदार जिया कपूर के लिए तरीफ भी बटोरी थी। अब एक्ट्रेस के पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। झनक घर बसाने की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंगेजमेंट की है, जिसकी खुशी उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने लॉस एंजलिस में होस्ट की छेलो शो की स्क्रीनिंग, रीजनल सिनेमा के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

    झनक की रोका सेरेमनी 

    26 वर्षीय झनक शुक्ला अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। बीते दिन उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोका सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में झनक और स्वप्निल दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर की और कैप्शन में कहा, "आखिरकार मैं इसे ऑफिशियल कर रही हूं...रोका हो गया।" झनक के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है। इनमें सृति झा, अविका गौर, कंवर ढिल्लों और मोहित हीरानंदानी जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jhanak Shukla | Lifestyle Blogger (@jhanakshukla)

    फेमस एक्ट्रेस की बेटी हैं झनक

    झनक शुक्ला टीवी के पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' फेम सुप्रिया पाठक और फिल्ममेकर हरी शुक्ला की बेटी हैं। 'करिश्मा का करिश्मा' और 'कल हो ना हो' के अलावा झनक बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, इनमें 'डेडलाइन: सिर्फ 24 घंटे' और हॉलीवुड फिल्म 'वन नाइट विद द किंग' शामिल है। वहीं, शोज की बात करें तो वह 'सोन परी' और 'हातिम' जैसे सीरियल में भी कर चुकी हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jhanak Shukla | Lifestyle Blogger (@jhanakshukla)