नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर कपिल शर्मा और उनके परिवार के लिए ये दिवाली बेहद ही खास था। इस साल कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चथरत ने बेटे के जन्म के बाद उसके साथ पहली दिवाली सेलिबेट की है। कपिल और उनका पूरा परिवार अनायरा के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो में कपिल की बेटी की स्माइल फैंस का दिल जीत रही है।
View this post on Instagram
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर फैमिली संग दिवाली सेब्रिशन की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कपिल, उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ, बेटी अनायरा और मां जनक रानी कैमरे में पोज देते नजर आ रहे हैं। पहली फोटो में कपिल शर्मा ने बेटी को गोद में उठाया हुआ है। वहीं दूसरी फोटो में आप देख सकते हैं कि बेटी अनायरा, दादी की गोद में बैठी खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही हैं। वहीं, तीसरी फोटो में मुंह में अंगूठा लेकर कपिल की गोद में अनायरा नजर आ रही हैं।
दिवाली सेब्रिशन की तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे और मेरे परिवार की तरफ़ से आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं।'
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में कपिल के शो में मेहमान बनकर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पहुंचें थे। इस दौरान का एक छोटा सा वीडियो सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में कपिल गोविंदा से कुछ सवाल जवाब करते दिख रहे हैं। तो वहीं गोविंदा भी कपिल के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं।
वीडियो में कीकू शारदा, सिमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर भी मस्ती करते दिख रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच कृष्णा अभिषेक मिसिंग हैं और लोगों को यही बात हज़म नहीं हो रही है। वहीं कृष्णा अभिषेक को शो में न देखकर लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर पूछा कि वो क्यों गायब हैं। लोग इस बात पर आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं कि जब गोविंदा को बुलाया जाता है, उस एपिसोड में से ‘सपना’ यानी कृष्णा को गायब कर दिया जाता है। इस बात को लेकर लोगों ने काफी गुस्सा जाहिर किया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप