Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपना चौधरी ने सुनील ग्रोवर के साथ ऐसा कुछ किया कि सब झूम उठे

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jan 2019 11:56 AM (IST)

    सपना चौधरी ने कुछ दिन पहले एक ऐसा डांस किया था, जिसमें एक बुजुर्ग सपना चौधरी का डांस देखकर इतना खुश हो गया था कि वह पैसे उड़ाने लग गया थाl

    सपना चौधरी ने सुनील ग्रोवर के साथ ऐसा कुछ किया कि सब झूम उठे

    मुंबईl स्टेज परफार्मर और इंटरनेट की सेंसेशन सपना चौधरी ने उनके लोकप्रिय गाने तेरी अंखियों का काजल पर थिरकना बंद नहीं किया हैl हाल ही में सपना चौधरी उनकी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए सुनील ग्रोवर के शो ‘कानपुर वाले खुराना’ पर पहुंची थीl इस मौके पर उन्होंने सुनील ग्रोवर के साथ जमकर इस गाने पर डांस कियाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपना चौधरी ने सुनील ग्रोवर के साथ इस गाने पर डांस कर धमाल मचा दियाl उनके साथ उन्होंने इस मौके पर कई सुपरहिट गानों पर डांस कियाl जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैंl सुनील ग्रोवर के इस वीडियो को प्रीति सिमोन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा भी किया हैl वहीं सपना चौधरी ने हाल ही में नेपाल में भी एक शो किया हैl जहां पर उनके शो को देखने नेपाल के कई बड़े लोग पहुंचे थेl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A song i love !!!!!! Electrifying!!!! @itssapnachoudhary #kanpurwaalekhuranas @whosunilgrover @sugandhamishra23 @farahkhankunder @starplus

    A post shared by Preeti Simoes (@preeti_simoes) on

    गौरतलब है कि भोजपुरी, पंजाबी और हरियाणवी सिनेमा में सपना चौधरी उनके डांस से तहलका मचा चुकी हैl इसके अलावा अब भारत ही नहीं विदेशों में भी उनके डांस के माध्यम से खूब नाम कमा रही हैl उनके डांस को देखकर लोग झूमते हैं, नाचते हैं और खुश हो जाते हैंl सपना चौधरी ने कुछ दिन पहले एक ऐसा डांस किया था, जिसमें एक बुजुर्ग सपना चौधरी का डांस देखकर इतना खुश हो गया था कि वह पैसे उड़ाने लग गया थाl सपना चौधरी जल्द फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट में नजर आएंगीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    One excited child i am... Cus i love #sapnachoudhary 💖💖💖💖... Partyyyyy👭👭👭 #kanpurwaalekhuranas @whosunilgrover @sugandhamishra23 @itssapnachoudhary

    A post shared by Preeti Simoes (@preeti_simoes) on

    हाल ही में सपना चौधरी ने मी टू पर उनकी प्रतिक्रिया भी दी थीl अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा मी टू कैंपेन के तहत उठाई गई आवाज के बाद से कई दिग्गज कलाकारों पर आरोप लगे। कई कलाकारों को काम से हाथ भी धोना पड़ा। ज्यादातर अभिनेत्रियों और फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने इस कैंपेन को सपोर्ट किया है। लेकिन अपने जबरदस्त डांस और गाने के लिए मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने इसे बकबास बताया । दैनिक जागरण के फेसबुक लाइव वीडियो में सपना चौधरी ने मी टू से सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, मी टू कैंपेन बकवास है।

    यह भी पढ़ें: Paisa Ye Paisa Song: माधुरी की धड़क के साथ पैसों की चमक वाला गाना

    comedy show banner
    comedy show banner