नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी के फेमस सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' को आखिर उसके इस सीजन का विनर मिल ही गया। सीजन 12 के विनर की ट्रॉफी पवनदीप राजन ने अपने नाम की है। जहां पवनदीप इस सीजन के विजेता बनें, वहीं अरुणिता कांजीलाल दूसरे और सायली कांबले ने तीसरा स्थान हासिल किया। पवनदीप को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का ईनाम भी जीता है। विनर बनने के बाद पवनदीप ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी फीलिंग्स शेयर कर बताया कि जब विनर का नाम लिया जा रहा था उस वक्त वह कैसा महसूस कर रहे हैं। वहीं, उनके जीत के बाद कंटेस्टेंट और उनकी खास दोस्त अरुणिता कांजीलाल ने विनर बनने के बाद उनसे क्या कहा था।
View this post on Instagram
बताया जीत के बाद कैसी थी फीलिंग्स
'इंडियन आइडल 12' के रविवार को हुए ग्रैंज फिनाले के के बाद पवनदीप ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया, 'जब मैंने ट्रॉफी हाथ में ली तो वो एक अलग ही फीलिंग थी। लेकिन जब उनका नाम विनर के तौर पर लिया गया तब उन्हें थोड़ा अलग महसूस हुआ। उन्हें लगा कि शो के बाकी कंटेस्टेंट को भी जीतना चाहिए था। काश मैं अपनी विनर की ट्रॉफी उनके साथ शेयर कर पाता। ये मेरे वाकई मिक्स्ड फीलिंग्स से भरा अनुभव था।'
View this post on Instagram
अरुणिता ने कही ये बात
पवनदीप से जब अरुणिता कांजीलाल के उनका रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'फिनाले जीतने के बाद हमें एक दूसरे से ज्यादा बात करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन अरुणिता ने मुझे मेरी जीत पर बधाई दी। यही नहीं उन्होंने ये कहा कि वह मेरी जीत पर काफी खुश हैं।' आपको बता दें कि जीत को लेकर अरुणिता और पवनदीप के बीच कड़ी टक्कर थी। वहीं पूरे शो के दौरान दोनों के बीच काफी लगातार रोमांटिक रिलेशनशिप को लेकर अफ्वाहें उड़ी थीं। हलांकि दोनों ने ही अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम दिया।
a