Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2023: होली खेलने आई 40 साल की ये एक्ट्रेस सरेआम हुई बोल्ड, एक नहीं दो बार किया लिप-लॉक, वीडियो वायरल

    Tv Celebs Holi Party कल एंटरटेनमेंट जगत में कई सारी होली पार्टी हुईं जिनमें सितारों ने जमकर मस्ती की। रंगों में डूबे इन स्टार्स के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं लेकिन एक स्टार का लिप-लॉक वीडियो इस वक्त चर्चा में बना हुआ है।

    By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Wed, 08 Mar 2023 08:02 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Shefali Jariwala Phto From Viral Bhayani Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shefali Jariwala Liplock Video With Husband on Holi 2023: टीवी से लेकर बॉलीवुड जगत तक कल यानी मंगलवार 7 मार्च को कई सारी होली पार्टियां हुईं। इन पार्टीज में तमाम सितारे शामिल हुए और जमकर होली खेली। इन पार्टियों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं,​ जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अब होली पार्टी का एक बेहद बोल्ड वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में बॉलीवुड की एक 40 साल की फेमस एक्ट्रेस, भरी महफिल में छोटे कपड़ों में धड़ल्ले से सबके सामने लिपलॉक करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की इस हरकत को देखकर हर कोई शॉक्ड है। आइए जानते हैं कौन है वो हसीना...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोल्ड हुईं बॉलीवुड की कांटा लगा गर्ल

    दरअसल, हम बात कर रहे हैं 90 के दशक के सुपरहिट आइटम नंबर, 'कांटा लगा' गर्ल यानी शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की। 40 साल की शेफाली ने कल एक होली पार्टी में अपने पति पराग त्यागी के साथ धमाकेदार एंट्री मारी। इस दौरान दोनों काफी रोमांटिक मूड में दिखे। पार्टी वेन्यू पर आते ही दोनों ने सबके सामने ही बिना किसी का लिहाज किए ही लिप लॉक करना शुरू कर दिया, जिसे देखकर सभी दंग रह गए। शेफाली ने एक नहीं, बल्कि कई बार अपने पति पराग त्यागी को लिप किस किया। उनका ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    शॉर्ट्स पहन पहुंची होली में पार्टी में

    शेफाली जरीवाला के पार्टी लुक की बात करें तो वह व्हाइट मिनी शॉर्ट्स और लॉन्ग टी-शर्ट पहनकर होली खेलने पहुंची थीं। इस दौरान शेफाली ने हाई पोनी के साथ काला चश्मा लगाया था, जिसमें वह काफी हॉट नजर आ रही थीं। वहीं, उनके ​पति पराग त्यागी व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में काफी कूल नजर आ रहे थे। वहीं, वीडियो में शेफाली अपनी टी-शर्ट उठाकर पैंट पर लगा रंग भी दिखाती नजर आ रही हैं।