Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नहीं दिखेगा टीवी पर नागिन का जलवा, आने वाला है ये ट्विस्ट

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 14 Jan 2019 11:28 AM (IST)

    हालांकि नये नागिन में वह पुराने ही स्टारकास्ट को शामिल करती हैं या नये सिरे से इसकी कास्टिंग होगी यह तो वक्त बतायेगा.

    Hero Image
    अब नहीं दिखेगा टीवी पर नागिन का जलवा, आने वाला है ये ट्विस्ट

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। एकता कपूर के शो नागिन ने अपने हर सीजन में दर्शकों का दिल जीता है. मॉनी रॉय को सबसे अधिक लोकप्रियता इसी शो से मिली है. लेकिन पिछले हफ्ते नागिन 3 शो ने टीआरपी चार्ट में खास जगह नहीं बनायी है. वह टॉप 5 में चौथे स्थान पर था.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में खबर है कि इस पॉपुलर शो को जल्द ही टीवी से विदाई मिल सकती है. जी हां, खबर है कि सुरभि ज्योति , पर्ल वी पुरी, अनीता हसनंदानी और रजत टोकस वाले इस शो को जल्द ही कलर्स चैनल से विदाई मिल सकती है. खबर है कि एकता कपूर ने इस शो को समय से पहले ऑफ़ एयर करने का फैसला किया है. खबर है कि उन्हीं के शो कवच का दूसरा सीजन पर नागिन 3 की जगह शुरू करने जा रहा हैं. इस शो के ऑडिशंस शुरू भी हो चुके हैं. हालांकि अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गयी है.

    लेकिन यह भी खबर है कि इस सीजन के अंत होते ही नये सीजन की तैयारी शुरू हो जायेगी और नागिन के नये सीजन को और धमाकेदार तरीके से पेश किया जायेगा, जिसे लेकर खुद एकता उत्साहित हैं. हालांकि नये नागिन में वह पुराने ही स्टारकास्ट को शामिल करती हैं या नये सिरे से इसकी कास्टिंग होगी यह तो वक्त बतायेगा.

    यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा शो की पहली TRP जानकर उछल पड़ेंगे आप, क्योंकि...