Move to Jagran APP

पहचानें कौन हैं ये एक्ट्रेस, जिसने कई सालों तक एनसीसी में रहकर ली थी स्पेशल ट्रेनिंग

Divyanka Tripathi Photos दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने स्कूल टाइम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और अपनी एनसीसी की जर्नी के बारे में बताया है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Mon, 01 Jun 2020 02:01 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jun 2020 08:17 AM (IST)
पहचानें कौन हैं ये एक्ट्रेस, जिसने कई सालों तक एनसीसी में रहकर ली थी स्पेशल ट्रेनिंग
पहचानें कौन हैं ये एक्ट्रेस, जिसने कई सालों तक एनसीसी में रहकर ली थी स्पेशल ट्रेनिंग

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी टीवी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। दिव्यांका अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर खबरों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने स्कूल टाइम की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो एनसीसी कैडेट के रुप में दिखाई दे रही हैं। दिव्यांका त्रिपाठी अपने स्कूल टाइम में एनसीसी कैडेट थीं। इस बात की जानकारी खुद दिव्यांका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

loksabha election banner

पुराने दिनों की फोटोज के साथ दिव्यांका ने एक बड़ा मैसेज भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में अपने एनसीसी के दौर को याद किया है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने एनसीसी के वक्त की कई तस्वीरें शेयर की हैं और वो कैडेट यूनिफॉर्म में दिख रही हैं। उन्होंने बताया कि वो कैसे मेहनत करती थीं और कैसे यूनिफॉर्म में तैयार होती थीं और उस दौरान वो क्या क्या करती थीं। उन्होंने लिखा- आसमान तपती धूप में रह कर अपनी मांसपेशियों को दिखाना वे हमारे लिए सुंदरता और उपलब्धियां हुआ करती थीं। एनसीसी में हम तब तक जूते चमकाया करते थे जब तक उसमें हमारे चेहरे ना दिखने लग जाएं। मेडल्स जीत कर लाना हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी हुआ करती थी। हम अपनी कालोनी में इतने ज़ोर से शोर मचाया करते थे कि सभी लोग हमें सुनलें। वो सब ऐसे काम थे जिनका हिस्सा होकर मैंने गर्व महसूस किया।'

 

View this post on Instagram

Flaunting uneven suntan and showing off muscles...those were the norms of beauty and achievements for us #NCCcadets then! 🧑‍🎨 Waxing and shining shoes till your face reflected in them, earning and adorning medals, crisp marchpast and cautions (#WordsOfCommand) so loud that the entire colony could hear you, such were the activities I took pride in. Sleeping on thin mats, morning PT and #DrillPractice in scorching sun, holding together our tents in winds & rains, digging snake trenches around them, lining up to have basic food like watery sabzis, map-like rotis and weak evening teas and still relishing it all because we knew that survival was more important. Few would call them extremely uncomfortable conditions, few parents might not even let their children experience such adversities but I feel these conditions make one a stronger person mentally and physically. Once gone through all this- you are ready to face the world head-on! This phase wasn't about me, it was about us as a platoon, wing or contingent. Cheers to the memories we made #MPContingent, #CarmelNCCunit, #NCCJuniorWing #NCCSeniorWing, #AnnualTrainingCamp, #CombinedAnnualTrainingCamp #PreRDC #RepublicDayCamp

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

इसके अलावा दिव्यांका ने यह भी बताया कि वो कैसे रहते थे और कैसे काम करते थे। उन्होंने बताया, 'रोज सुबह की पीटी और चिलचिलाती धूप में ड्रिल अभ्यास हुआ करता। तेज हवाओं और बारिश में हमारे टेंटों को एक साथ पकड़ते और पानी वाली सब्जी, किसी नक्शे माफिक बनी रोटिया के लिए लाइन में लगना पड़ता। और फिर शाम की चाय। क्योंकि आप जानते थे कि जीवित रहना अधिक महत्वपूर्ण है।'

 

View this post on Instagram

Many complain for being locked down at home...it may even seem like a prison to them. But an honest confession - For those of us wallflowers and loners who have to brave up everyday and behave like an extrovert to fit in, isn't this Lockdown phase like a paradise? #IntrovertsParadise #LockdownLove #CelebrateBeingAWallflower

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

दिव्यांका अपने फिल्मी करियर भी काफी मेहनत करती हैं और लगातार आगे बढ़ रही हैं। एक्टिंग में खास पहचान बनाने वाली दिव्यांका ने अपने पति के साथ के प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है और जल्द ही कपल एक साथ फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज बनाते नज़र आएंगे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.