Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urfi Javed का नया बवाल, दीवार की बजाय टाॅपलेस होकर बाॅडी पर लगवा रही POP, वीडियो देख फैंस का घूमा सिर

    आपको बता दें कि उर्फी जावेद मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम इफ्रू जावेद और मां का नाम जकिया सुल्ताना है। उर्फी की तीन बहनें हैं जिनका नाम अस्फि उरुषा और डॉली है। इसके अलावा उनका एक भाई समीर असलम भी है। कुछ दिनों पहले यूट्यूबर रणवीर अला बादिया के पॉडकास्ट शो में उर्फी ने अपने पास्ट से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया था।

    By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Wed, 28 Jun 2023 03:15 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit: Urfi Javed Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Urfi Javed New Bold Video: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हर बार अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस से लोगों को होश उड़ाती हैं। उर्फी फैशन के नाम पर कब क्या कर जाएं किसी को पता नहीं। उर्फी ने अब तक हर उस चीज से अपने लिए ड्रेस बनाई है, जिसकी आप कल्पना तक नहीं कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप उर्फी के लुक को पसंद करें या न करें, लेकिन आप उन्हें इग्नोर नहीं कर सकते हैं। इसी बीच उर्फी एक बार फिर से अपने बवाली अंदाज के साथ सामने आई हैं। उनका एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह कुछ तो क्रेजी करती दिख रही हैं।

    टाॅपलेस होकर अपने शरीर पर POP लगवाती नजर आईं उर्फी

    उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह हमेशा की तरह ही कुछ अलग हटकर करती दिख रही हैं। हालांकि, ये उर्फी का फाइनल लुक नहीं है। फाइनल लुक के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह अपनी बॉडी पर प्लास्टर ऑफ पेरिस यानी पीओपी (POP) लगवाती नजर आ रही हैं।

    उर्फी के साथ उनकी कई सारी हेल्पर दिख रही हैं, जो उनकी बाॅडी पर पीओपी का घोल गिराती और चिपकाती नजर आ रही हैं।  वहीं, उर्फी उन्हें सही तरीका बता रही हैं। हालांकि, उर्फी जावेद क्या रूप धारण करने वाली हैं, यह तो समय आने पर ही पता चल पाएगा। फिलहाल फैंस उनके नए लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Uorfi (@urf7i)

    लुक को लेकर यूजर्स ने उर्फी को फिर सुनाई खरीखोटी

    उर्फी जावेद हर बार ही अपने नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं। ऐसे में इस बार भी वह ट्रोलर्स के निशाने आ गई हैं। अपने शरीर पर पीओपी लगवाने की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। इस वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ बहुत क्रेजी आने वाला है। इंतजार करिए।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘ये सब देखने से पहले मैं मर क्यों नहीं गया?' एक यूजर कहते हैं, ‘लाज शरम तो है ही नहीं।' एक ने कहा, ‘इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ हो सकता है क्या?' ऐसे कई और कमेंट्स उर्फी के इस वीडियो पर आ रहे हैं।