Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक पर उठे सवाल, दूसरी बीवी कृतिका को लगी मिर्ची, बिग बॉस का घर बना अखाड़ा

    Updated: Sun, 23 Jun 2024 04:45 PM (IST)

    Bigg Boss OTT 3 शुरू होने के बाद से ही चर्चाओं में है। दो दिन हुए नहीं कि घरवालों के बीच घमासान शुरू हो गया है। लव कटारिया और रणवीर शौरी के बाद अरमान मलिक को लेकर भी घर में लड़ाई हो गई है। बाकी लोगों के बीच भी चिल्लम-चिल्ली हुई। बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का हालिया प्रोमो सामने आया है।

    Hero Image
    बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में घरवालों के बीच हुआ घमासान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3) जब से शुरू हुआ है, तभी से घर जंग का मैदान बना हुआ है। शो में कभी खाने को लेकर लड़ाई हो रही है तो कभी वेजिटेरियन और नॉन-वेजिटेरियन के बीच युद्ध हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में घरवालों के बीच मुद्दों पर बात होगी। दीपिक चौरसिया के साथ आज का मुद्दा में सभी कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत में उनके गेम पर चर्चा होने वाली है। मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया कि आज का मुद्दा टास्क ने घरवालों के बीच आग लगा दी। 

    बिग बॉस के घर में चिल्लम-चिल्ली

    प्रोमो की शुरुआत दीपक चौरसिया के अरमान मलिक से सवाल पूछने से शुरू होती है। दीपक यूट्यूबर से पूछते हैं, "आप अपनी दुनिया से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कैसे इस शो में कॉन्ट्रीब्यूट करेंगे शो में।" इस सवाल का जवाब देते हुए अरमान ने कहा, "10 मिनट की भी फुटेज दिखा दोगे ना आप इनके साथ, मैं मान जाऊंगा।"

    यह भी पढ़ें- BB OTT 3 के घर में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, पौलोमी दास ने इन्फ्लुएंसर Vishal Pandey से कह दी ये बात

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    कृतिका मलिक ने ली पति की साइड

    फिर दीपक चौरसिया ने रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) से पूछा कि उन्हें इसको लेकर क्या लगता है। तब अभिनेता ने कहा, "मैंने अरमान भाई को वॉलंटियर करते नहीं देखा।" जब अरमान पर इल्जाम लगे तो उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक चुप नहीं रहीं। उन्होंने पति की साइड लेते हुए कहा, "तीनों अपनी गेम खेल रहे हैं, अपनी बातें कर रहे हैं, नहीं।"

    इसके बाद सभी घरवालों के बीच गंदी लड़ाई हो जाती है। रणवीर शौरी, विशाल पांडे, सना सुल्तान और लव कटारिया एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं। शो का ये प्रोमो किसी हाई वोल्टेज ड्रामे से कम नहीं है। ये देख साफ लगता है कि आज का एपिसोड दमदार होने वाला है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: 'मुझे 100 रुपये...', संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हुए Sai Ketan Rao, आंखों से छलक पड़े आंसू