Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 2: सलमान खान वीकेंड का वार के एपिसोड के दौरान साइरस ब्रोचा को सोते हुए करते हैं स्पॉट

    Bigg Boss OTT 2 सलमान खान साइरस ब्रोचा से पूछते हैं कि उन्होंने पिछली दो बातें क्या बताई है। इस पर वो कहते हैं सर मैं समझा नहीं। मैं इतना ही समझ पाया। तब सलमान खान कहते हैं हां उसी समय तुम उठे हो। इस पर सलमान और साइरस दोनों हंसने लगते हैं। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में कई प्रतियोगी है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sun, 25 Jun 2023 09:59 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss OTT 2, salman khan, weekend ka waar

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss OTT 2: रविवार को बिग बॉस ओटीटी 2 का वीकेंड का वार एपिसोड प्रसारित हुआ है। इसमें सलमान खान साइरस ब्रोचा को सोते हुए देख लेते हैं। ऐसा तब होता है जब वह अन्य प्रतियोगियों से बात कर रहे होते हैं। बिग बॉस के घर में जब से साइरस ब्रोचा आए हैं, तब से उन्हें सोते हुए ही देखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान साइरस ब्रोचा क्या करते हुए पकड़ लेते है? 

    अब रविवार को वीकेंड का वार के एपिसोड में सलमान खान खुद उन्हें रंगे हाथ सोते हुए पकड़ लेते हैं। साइरस जहां पूरा प्रयास करते हैं कि वह इस बात को छुपा सके कि उन्होंने झपकी नहीं ली है। वहीं, सलमान खान उन्हें रंगे हाथ पकड़ लेते हैं। वूट द्वारा एक नया प्रोमो जारी किया गया था। इसमें सलमान खान प्रतियोगी जिया शंकर से बात कर रहे होते हैं। इसी बीच, सलमान खान सायरस ब्रोचा को सोते हुए देख लेते हैं। इस बीच उन्हें बेबिका कोहनी मारकर उठाती हैं। वह कहती हैं, "सोइए मत।" इस पर साइरस कहते हैं, "मैं नहीं सो रहा हूं।" इसपर सभी लोग हंसने लगते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Voot (@voot)

    साइरस ब्रोचा किस शो से काफी फेमस हुए थे? 

    गौरतलब है कि साइरस ब्रोचा सन 2000 में आए लोकप्रिय टीवी शो एमटीवी बकरा से काफी फेमस हुए थे। अब वह बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में नजर आ रहे हैं। उनकी दोस्ती पूजा भट्ट से हो गई है। वो घर में शांत रहते हैं और घर में होने वाले झगड़ों को शांत कराते नजर आते हैं। हाल ही में, उन्होंने बिग बॉस को लेकर न्यूज 18 को एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने कहा था,

    "मुझे लगता है, कंपनी के पैसे उधार है और यह हमारा एक तरीका है कि हम एक-दूसरे का कर्जा उतार सकें। इसी के चलते, किसी पावरफुल व्यक्ति ने फोन उठाकर कहा- बिग बॉस यह करेगा। थोड़ी सी सेटिंग हमारी साइड और हम इस पर काम कर लेंगे लेकिन आपको घर के अंदर जाना होगा।"

    इस अवसर पर साइरस ने अपने खाने पर भी बात की। उन्होंने कहा,

    "मेरी खाने को लेकर कोई शर्त नहीं है। एयर कंडीशन सिर्फ 16 डिग्री सेल्सियस पर होना चाहिए। मैंने उन्हें बताया है कि मैं गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सकता और मेरे कपड़े भी कोई धोने वाला चाहिए। इसके अलावा मैं घर में कुछ नहीं करूंगा। मुझे एक व्यक्ति चाहिये बात करने के लिए। मैं अपने आपसे भी बहुत बात कर लेता हूं।"

    बिग बॉस ओटीटी 2 में कौन-कौन प्रतियोगी है?

    साइरस ब्रोचा के अलावा शो में मनीषा रानी, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, आकांक्षा पुरी, अभिषेक मल्हार, फलकनाज और बेबिका है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Voot (@voot)

    View this post on Instagram

    A post shared by Voot (@voot)