Move to Jagran APP

कुमकुम भाग्य छोड़ने के बाद नैना सिंह को नहीं मिला कोई बड़ा काम, तीन सीरीज से बाहर होने पर जताया दुःख

नैना सिंह को सीरियल कुमकुम भाग्य से घर-घर में पहचान मिली। इस शो के बाद वह बिग बॉस 14 में नजर आईं। अब हाल ही में मीडिया चैनल से की गई एक खास बातचीत में नैना सिंह ने कुमकुम भाग्य और बिग बॉस में अपने सफर के बारे में बताया।

By Tanya AroraEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 04:53 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 07:24 AM (IST)
कुमकुम भाग्य छोड़ने के बाद नैना सिंह को नहीं मिला कोई बड़ा काम, तीन सीरीज से बाहर होने पर जताया दुःख
naina singh revealed that after l left kumkum bhagya i did not get any good work. Photo Credit- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री और कई रिएलिटी शोज का हिस्सा रहीं नैना सिंह ने साल 2019 से लेकर 2020 तक एकता कपूर के नंबर वन शो 'कुमकुम भाग्य' में अभिषेक मेहरा की बेटी रिया मेहरा का किरदार निभाया था। कुमकुम भाग्य के अलावा नैना सिंह बिग बॉस 14 में भी नजर आईं। हालांकि उन्होंने इन दोनों ही शोज का हिस्सा बनने पर अपना दुःख जताया। नैना सिंह ने एक मीडिया से खास बातचीत करते हुए अपना दुःख बयां किया है। उन्होंने बताया कि कुमकुम भाग्य छोड़ने के बाद से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और काम मिलने में बहुत मुश्किल हुई।

loksabha election banner

कुमकुम भाग्य के बाद नहीं मिला कोई बड़ा काम

नैना सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर अपने दिल की बात रखी। नैना ने कहा, 'मैं अपनी बात कहने या फिर कुछ करने से बिलकुल भी घबराती नहीं हूं। मुझे इस बारे में कई बार लोगों ने कहा है कि मुझे अपना मुंह बंद रखना चाहिए और थोड़ा डिप्लोमेटिक होना चाहिए, लेकिन मुझे वह नहीं आता'। कुमकुम भाग्य छोड़ने के बाद से ही नैना सिंह और मेकर्स के बीच कुछ मनमुटाव हो गया था, जिसके बाद नैना सिंह ने मेकर्स को लेकर कई दावे किए हैं। नैना सिंह का कहना है कि जब वह शो छोड़ रही थीं तो मेकर्स ने उनसे ये कहा था कि वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे की उन्हें कहीं काम न मिले। नैना ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि इस शो को छोड़ने के बाद उनके पास तीन वेब सीरीज आईं, लेकिन तीनों ही उनके हाथों से चली गईं।

बिग बॉस करने का दुःख है

नैना सिंह ने बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने को लेकर भी बात की और बताया कि बिग बॉस 14 का हिस्सा बनकर उन्हें कैसा महसूस हुआ था। नैना ने कहा, 'बिग बॉस के बाद मेरी जिंदगी बहुत ही उलझ गई थी। मुझे कुमकुम भाग्य छोड़ने का कोई खेद नहीं है, लेकिन मुझे बिग बॉस का हिस्सा बनने का खेद है। क्योंकि उस समय कई लोगों ने ऐसा मुझे कहा कि इसने बिग बॉस किया है और हम इसे अपने शो में नहीं चाहते हैं। बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद से मेरे लिए चीजें काफी खराब हो गई थीं'।

इन शोज में आ चुकी हैं नजर

नैना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में एमटीवी के रिएलिटी शो 'स्प्लिट्सविला सीजन 10' से की थी। इस शो को उन्होंने बसीर बॉब के साथ जीता था। इसके बाद नैना ने इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में हिस्सा लिया, जिसमें वह रनर-अप रहीं। इसके बाद नैना ने एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्य में काम किया और इसके अलावा वह बिग बॉस सीजन 14 में भी नजर आ चुकी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.