Bigg Boss 19 Grand Finale Live: सनी लियोनी अपनी हॉटनेस से फिनाले में लगाएंगी आग, ये सितारे भी होंगे शामिल
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE News Updates: साढ़े तीन महीने बाद वह समय आ गया है, जिसका इंतजार दर्शकों को एक लंबे समय से था। 7 दिसंबर को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। ग्रैंड फिनाले में कौन-कौन से सितारे देंगे परफॉर्मेंस, वोटिंग में कौन है सबसे आगे, किसके जीतने के सबसे ज्यादा है चांस, हर अपडेट आपको मिलेगी यहां पर:
-1765082344210.webp)
बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले लाइव अपडेट्स/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 19 Grand Finale Live Update: अगस्त में शुरू हुआ बिग बॉस सीजन 19 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और अमाल मलिक में से किसके हाथ सीजन की ट्रॉफी आएगी, इसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर वोटिंग के जरिए फैंस बता रहे हैं कि वह किसके हाथ में सीजन की ट्रॉफी देखना चाहते हैं, वहीं दूसरी तरफ मेकर्स ने भी ग्रैंड फिनाले की तैयारियां शनिवार से ही शुरू कर दी हैं।
हालांकि, बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले के टाइमिंग्स में थोड़ा सा बदलाव भी किया गया है, आप कब-कहां कितने बजे ग्रैंड फिनाले देख सकते हैं, क्या है वोटिंग का प्रोसेस और साथ ही कैसी चल रही हैं तैयारियां, यहां आपको बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की हर अपडेट मिलेगी।
Bigg Boss 19 Finale Live: फिनाले में सलमान के संग दिखेंगे ये फिल्मी सितारे
बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले में सनी लियोनी, पवन सिंह सहित कई सितारे मंच पर सलमान खान के साथ कंटेस्टेंट के साथ गेम्स खेलते हुए दिखाई देंगे।
Bigg Boss 19 Finale Live: पॉपुलैरिटी लिस्ट में सबसे आगे निकला ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले के लाइव का टाइमिंग जैसे-जैसे पास आ रहा है, फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी होती जा रही है। इस सीजन की आखिरी पॉपुलैरिटी लिस्ट सामने आ चुकी है। जिस कंटेस्टेंट ने लोकप्रियता में सभी को पीछे छोड़ा है, वह कोई और नहीं, बल्कि फरहाना भट्ट हैं।
BB 19 Finale LIVE: कुनिका के साथ फरहाना भट्ट के सपोर्ट में आई ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 19 के टॉप 5 के लिए इस शो से एलिमिनेट हो चुके कंटेस्टेंट्स भी वोट्स अपील कर रहे हैं। एक तरफ जहां शहबाज और बसीर अली अमाल के लिए वोट्स मांगते दिखे, तो वहीं कुनिका सदानंद ने फरहाना भट्ट को सीजन जिताने की अपील की। फरहाना भट्ट से नेहल चुडास्मा एलिमिनेशन के टाइम पर भले ही खफा थीं, लेकिन उन्होंने इस सीजन को 'फरहाना भट्ट' का सीजन बताकर उनके लिए वोट्स अपील की।
Bigg Boss 19 Finale Live: बुर्ज खलीफा पर इस कंटेस्टेंट का पोस्टर
बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट के लिए फैंस भर भरकर वोट्स तो कर ही रहे हैं, लेकिन इसी के साथ ही वह उनके लिए हूटिंग करते हुए भी दिखाई दिए। जहां दिल्ली के 75 मेट्रो स्टेशन पर तान्या मित्तल की फोटोज लगाई गईं, तो वहीं अब अमाल मलिक (Amaal Malik) के लिए दुबई के बुर्ज खलीफा पर उनकी फोटो फ्लैश करके वोट्स अपील की गई।
AMAAL MALLIK ON BURJ KHALIFA!
— 𝐕𝐢𝐯𝐢𝐚𝐧 𝐃𝐬𝐞𝐧𝐚 𝐎𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐅𝐜 (@TM_VivianDsena) December 6, 2025
From composing songs to shining on the world’s tallest tower the journey is iconic!
Let’s make history now… VOTE for Amaal and bring the trophy home! 🏆🔥 @AmaalMallik#AmaalMallik #BiggBoss19 #BB19 pic.twitter.com/54G7CiIYic
Bigg Boss 19 Finale Live: ग्रैंड फिनाले में कार्तिक आर्यन लगाएंगे चार चांद
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे अपनी आगामी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के प्रमोशन करते दिखाई देंगे। मंच पर सलमान खान के साथ वह बचे हुए कंटेस्टेंट के साथ ढेर सारी मस्ती भी करेंगे।
BB 19 Finale LIVE: वोटिंग लिस्ट में सबसे आगे ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 19 में टॉप 5 कंटेस्टेंट में से किसे सबसे ज्यादा वोट्स मिलेंगे और कौन ट्रॉफी घर लेकर जाएगा, इसका फैसला तो रात में होगा, लेकिन फिलहाल जो कंटेस्टेंट सोशल मीडिया वोटिंग में सबसे आगे दौड़ रहा है, वह गौरव खन्ना हैं। 'अनुपमा' एक्टर के हाथ में लोग इस सीजन की ट्रॉफी देखना चाहते हैं।
Bigg Boss 19 Finale Live: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले का बदला टाइमिंग
बिग बॉस 19 का पूरा सीजन कलर्स पर 10:30 बजे और जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर रात को 9 बजे आता था। हालांकि, सलमान खान के शो के ग्रैंड फिनाले को टीवी पर देखने के लिए अब 10:30 का इंतजार नहीं करना होगा। आप इसे रात को 9 बजे ही कलर्स और जियो हॉटस्टार दोनों प्लेटफॉर्म्स पर देख पाएंगे।
Bigg Boss 19 Live: फरहाना भट्ट -कुनिका सदानंद ने लगाई परफॉर्मेंस से आग
बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले से फरहाना भट्ट के परफॉर्मेंस की एक झलक सामने आई है, जिसमें वह कुनिका सदानंद और नेहल चुडास्मा के साथ मिलकर स्टेज पर हंगामा मचाते हुए दिखाई दे रही हैं।
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की तैयारियां शुरू
बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले की तैयारियां शुरू हो चुकी है। बीते दिन अशनूर कौर से लेकर शहबाज बदेशा सहित एक्स कंटेस्टेंट सलमान खान के शो के सेट पर नजर आए थे।
