Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: 'पिया जी' के घर आने को तैयार TV की हीरोइन, दो और कंटेस्टेंट्स की पहली झलक आई सामने

    Updated: Fri, 04 Oct 2024 02:52 PM (IST)

    विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) शुरू होने वाला है। धीरे-धीरे बिग बॉस में लॉक होने वाले कंटेस्टेंट्स के प्रोमो आ रहे हैं। अब तक तीन कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की पहली झलक सामने आ चुकी है जिनमें से दो टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं जबकि एक बॉलीवुड में बड़े-बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है और उनकी पहुंच साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी है।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 के तीन कंटेस्टेंट्स की झलक आई सामने। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस के 18वें सीजन (Bigg Boss 18) को शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं। कल और काल की थीम पर इस बार बिग बॉस के घर में खूब तांडव होने वाला है। इस भविष्य के बवंडर में जो पहले तीन कंटेस्टेंट्स कन्फर्म हुए हैं, उनकी पहली झलक सामने आ गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 इसी हफ्ते शुरू हो रहा है। ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को है और इसी दिन एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स के चेहरे से पर्दा उठेगा। कई कंटेस्टेंट्स के शो में आने की चर्चा है, जिनमें से तीन का नाम कन्फर्म हो गया है।

    शहजादा धामी की शो में एंट्री

    बिग बॉस के घर में छोटे पर्दे का एक ऐसा एक्टर एंट्री ले रहा है, जो कुछ समय पहले मेकर्स के साथ अनबन को लेकर चर्चा में था। हम बात कर रहे हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर शहजादा धामी (Shehzada Dhami) की। शहजादा को अचानक ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से निकाल दिया गया था। अब वह बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रहे हैं। शो के लेटेस्ट प्रोमो में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन वह शो से अचानक निकाले जाने का जिक्र कर रहे हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर पर खुद की बेइज्जती करने का आरोप लगाया है। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में दिल की धड़कनें बढ़ाने आ रहीं उर्फी जावेद की ग्लैमरस सिस्टर? Asfi Javed ने खुद बता दिया सच

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    90 दशक की हीरोइन की एंट्री

    टीवी के अलावा बिग बॉस के घर में 90 दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी आ रही हैं। गोपी किशन, रघुवीर, आंखें समेत कई फिल्मों में काम कर चुकीं 50 साल की शिल्पा ने प्रोमो में कहा कि वह अमिताभ बच्चन से लेकर शाह रुख खान तक के साथ काम कर चुकी हैं। आखिरकार अब उनका सलमान खान के साथ काम करने का ख्वाब पूरे हो रहा है। मालूम हो कि वह नमृता शिरोडकर की बहन और महेश बाबू की साली हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    टीवी एक्ट्रेस ने बिग बॉस को बताया पिया का घर

    बिग बॉस के घर में जिस तीसरी कंटेस्टेंट की पहली झलक सामने आई है, वो चाहत पांडे है। लेटेस्ट प्रोमो में उन्होंने बिग बॉस को पिया जी का घर बताया है। हमारी बहू सिल्क, नथ जेवर या जंजीर, दुर्गा: माता की छाया जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    इस बार बिग बॉस का थीम भविष्यवाणी और समय पर आधारित है। बड़े-बड़े स्टार्स के साथ सलमान खान बिग बॉस शुरू करने जा रहे हैं। फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss Tamil 8: कब और कहां शुरू होगा बिग बॉस तमिल 8? Kamal Haasan का 7 साल बाद कटा पत्ता