Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17 Promo: आयशा खान बनी Munawar-मनारा की दोस्ती के बीच कांटा, क्या टूट जाएगी महीनों पुरानी फ्रेंडशिप?

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Wed, 27 Dec 2023 02:13 PM (IST)

    Bigg Boss 17 Promo पिछले हफ्ते बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा के बीच में भयंकर लड़ाई देखने को मिली। दोनों की दोस्ती में दरार आ गई। अब इस शो का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें मुनव्वर और मनारा बैठ कर बात करते हुए दिखाई देते हैं। मनारा मुनव्वर से आयशा और उसको बचाव करने को लेकर भी बात करती हैं।

    Hero Image
    मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Promo: रियलिटी शो बिग बॉस 17 हर गुजरते दिन के साथ और भी मजेदार होता जा रहा है। कभी लड़ाई, तो कभी नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट के बीच होने वाली बहस दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। अब इसका नया प्रोमो जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रोमो में मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा बात करके अपने मतभेदों को सुलझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, लेकिन क्या फिर से शो में मुनव्वर-मनारा की पुरानी दोस्ती देखने को मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: 'बिल्कुल गलत है...', विक्की जैन के हाथ उठाने पर आया अंकिता की मां का रिएक्शन, दामाद के लिए कही ये बात

    झगड़े को सुलझाते दिखे मुनव्वर-मनारा

    कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिग बॉस 17 का नया प्रोमो जारी कर दिया है। इस प्रोमो में मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा अपनी दोस्ती और उनकी दोस्ती के बीच में आई कंटेस्टेंट आयशा खान के इंटरफेयर के बारे में बातचीत करते नजर आएंगे।

    हमारी निभ ही नहीं सकती

    वीडियो में मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा आपस में बात करते हुए नजर आते हैं। मनारा, मुनव्वर से कहती हैं कि 'मुझे तुझसे कोई प्रॉब्लम नहीं है, पर अगर वो लड़की बदतमीजी करेगी, तो मैं उसको कॉल आउट करूंगी'। इसके बाद मुनव्वर कहते हैं कि 'मैं आपको एक चीज बताना चाहता हूं कि आप उसका मजाक मत उड़ाइये। आप मुझे उसको डिफेंड करने की वजह से गलत नहीं बोल सकते'।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    इसके बाद मनारा कहती हैं कि फिर तो आप आगे भी उसे डिफेंड करेंगे। यह सुन कर मुनव्वर बोलते हैं कि अगर कोई उसे कुछ गलत बोलेगा तो करूंगा। इतना सुन कर मनारा बोलती हैं कि ठीक है फिर तो हमारी निभ ही नहीं सकती।

    मुनव्वर-मनारा की हुई थी लड़ाई

    दरअसल, मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा के बीच इस हफ्ते काफी लड़ाई हुई। सलमान खान ने भी मुनव्वर की क्लास लगाई थी। इसके बाद मनारा ने शो में मुनव्वर की पूर्व प्रेमिका का भी जिक्र किया जिससे वह नाराज हो गए और दोनों के बीच काफी झगड़ा देखने को मिला था।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: ईशा मालवीय के बायस्ड फैसले के बाद अभिषेक ने की उनकी छीछालैदर, फिर बिगड़े एक्टर के बोल