Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Winner: प्रियंका चाहर चौधरी हैं बिग बॉस 16 की फिक्स्ड विनर? इस एक्स कंटेस्टेंट ने दिए पक्के सबूत

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 03:41 PM (IST)

    Priyanka Chahar Choudhary is the fixed winner of Bigg Boss 16? प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 की फिक्स्ड विनर हैं? ये सवाल सबके मन में उठ रहे हैं। इसी बीच कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स ने सबूत दे दिए हैं कि शो पहले से फिक्स है...

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Winner: Priyanka Chahar Choudhary is the fixed winner of Bigg Boss 16

    नई दिल्ली, जेएनएन। Priyanka Chahar Choudhary is the fixed winner of Bigg Boss 16: क्या बिग बॉस 16 फिक्स है? ये हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में इस शो की एक एक्स कंटेस्टेंट युविका चौधरी ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने पहले तो कहा कि बिग बॉस की ट्रॉफी, प्रियंका चाहर चौधरी लेकर जाएंगी। पर जब सोशल मीडिया पर उन्हें घेरना शुरू किया तो एक्ट्रेस पटल गईं, उन्होंने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया और ये पक्का हो गया कि इसका विनर पहले ले फिक्स है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिक्स है बिग बॉस का विनर?

    इसे साबित करने के लिए हमारे पास एक नहीं बल्कि तीन-तीन सबूत है। पहली युविका चौधरी जिन्होंने कहा कि, एमसी स्टैन जनता की पसंद हैं, पर चैनल की पसंद है प्रियंका चाहर चौधरी। लोग युविका चौधरी से अब सवाल पूछ रहे हैं कि इसका मतलब आप कहना चाहती हैं कि ये शो पहले से फिक्स है। तो किसी का कहना है कि जब तुम्हारा पति जीता था, तो क्या चैनल की वजह से जीता था? 

    देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी किया खुलासा

    सिर्फ युविका ही बल्कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी ट्वीट कर कहा- कुछ भी कर लो जीतेगी तो प्रियंका ही, हालांकि ये शो मैंने काफी पहले ही देखना छोड़ दिया है। पर मुझे पहले हफ्ते से ही पता चल गया था। 3 साल का एक्सपीरियंस जो है मुझे बिग बॉस का। इन दोनों के ट्वीट से ये साफ हो गया कि प्रियंका का पलड़ा इसलिए भी भारी है क्योंकि वो कलर्स के शो उड़ारियां में नजर आ चुकी हैं।

    पहले भी उठ चुके हैं सवाल

    जय भानुशाली ने भी कुछ ऐसा ही कहा जब उनसे पूछा गया कि बिग बॉस 16 कौन जीतेगा? उन्होंने पूछा फाइनल में कौन है.. फिर पूछा, कलर्स का फेस कौन है? जब रिपोर्टर ने प्रियंका कहा तो उन्होंने जवाब दिया- ये ही जीतेगी। हालांकि शो में अर्चना गौतम और सौंदर्या भी इसे लेकर बिग बॉस पर आरोप लगा चुकी हैं।  पिछले सीजन में भी तेजस्वी के विनर बनने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी बातें हुई थीं। 

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16 Voting Trends: शिव-प्रियंका को पछाड़ ये कंटेस्टेंट निकला आगे, आखिरी वक्त पर वोट्स ने पलट दिया गेम

    Bigg Boss 16 Finale: टॉप 2 में नहीं होंगे शिव ठाकरे? फिनाले से ठीक पहले बिग बॉस ने दिया 440 वोल्ट का झटका