नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Winner Priyanka Chahar Choudhary: बिग बॉस 16 अपने अंतिम पड़ाव में है। इसके चलते कई कलाकार प्रतिक्रिया देने लगे हैं कि कौन विजेता हो सकता है। बिग बॉस 14 में नजर आए अली गोनी का दावा है कि बिग बॉस 16 प्रियंका चहर चौधरी ही जीतेंगी।
बिग बॉस 16 अपने अंतिम पड़ाव में है
अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस 16 अपने अंतिम पड़ाव में है और यह दर्शकों का काफी मनोरंजन कर चुका है। शो जितनी तेजी से समापन की ओर बढ़ रहा है। उतनी ही तेजी से घर में प्रतियोगियों के बीच लड़ाइयां बढ़ रही है। इस पूरे सीजन कई मौके ऐसे रहे जब प्रतियोगी एक-दूसरे से लड़ते रहे। शालीन भनोट-टीना दत्ता के बीच प्यार और दुश्मनी का रिश्ता रहा। वहीं अर्चना गौतम अचानक से शो से निकाली गई। सोशल मीडिया पर यह सब चर्चा का विषय बना रहा। बिग बॉस के भूतपूर्व खिलाड़ी कुशाल टंडन और राहुल वैद्य प्रतियोगियों के आचरण पर मत देते रहे।
यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty और शमिता शेट्टी को चीटिंग मामले में कोर्ट से राहत, अब मां के खिलाफ चलेगा केस
अली गोनी का मानना है कि प्रियंका चौधरी शो जीत सकती है
अब अली गोनी का मानना है कि प्रियंका चौधरी शो जीत सकती है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस बारे में खुलासा किया है। उन्होंने लिखा है, 'मैंने बिग बॉस 16 का एक भी एपिसोड नहीं देखा है लेकिन मैं जितना सोशल मीडिया जानता हूं। मुझे लगता है व्यक्तिगत तौर प्रियंका चौधरी ये शो जीतेंगी। मैं किसी की भावनाएं आहत नहीं कर रहा हूं। मुझे शो काफी पसंद है लेकिन मैं एक्सपीरियंस बोल रहा हूं। ओके बाय।'
यह भी पढ़ें: Masaba Gupta और सत्यदीप मिश्रा की शादी के बाद हुईं पार्टी का वीडियो वायरल, क्रिकेटर पिता ने दी स्पेशल स्पीच
अली गोनी इन दिनों जैस्मिन भसीन को डेट कर रहे हैं
अली गोनी इन दिनों जैस्मिन भसीन को डेट कर रहे हैं। दोनों बिग बॉस 14 से ही साथ में है। दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक कर रखा है। दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। दोनों कई अवसर पर साथ नजर आते है। दोनों काफी फेमस है।