Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Wild Card Entry: फहमान खान के घर में आते ही चहक उठीं सुम्बुल, साजिद खान संग दिल का हाल किया बयां

    Bigg Boss 16 Wild Card Entry बिग बॉस सीजन 16 को 54 दिन हो चुके हैं और हर दिन घर में कुछ नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है। डेढ़ महीने के बाद अब बिग बॉस में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Thu, 24 Nov 2022 11:43 AM (IST)
    Hero Image
    bigg boss 16 wild card entry Sumbul Touqeer gets shocked to see fahmaan khan in salman khan show. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Wild Card Entry: बिग बॉस को शुरू हुए 54 दिन हो चुके हैं और इन डेढ़ महीनों में बिग बॉस में काफी कुछ बदलता हुआ दिखाई दिया है। एक तरफ जहां इस सीजन में सदस्यों की दोस्ती को लेकर दर्शक काफी कन्फ्यूज हैं, तो वही घर में चल रही टीना और शालीन की लव स्टोरी भी लोगों को कुछ खास रास नहीं आ रही है। 1 अक्टूबर को कलर्स पर प्रसारित हुए इस शो में अब जल्द ही पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है और मिड सीजन में इस शो में इमली एक्टर फहमान खान दिखाई देंगे। हाल ही में बिग बॉस ने अपने शो का एक नया प्रोमो शेयर किया, जिसमें उन्होंने फहमान को बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री इंट्रोड्यूस किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शालीन भनोट ने सुम्बुल पर किया गुस्सा-कहा दूर रहो

    बिग बॉस का हाल ही में एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शालीन भनोट अग्रेशन में सुम्बुल तौकीर पर चीखते हुए नजर आ रहे हैं। वह उन्हें लिविंग एरिया में घरवालों के सामने ये कहते हैं कि तुम्हें समझ नहीं आता दूर रहो। इसके बाद टीना भी रूम में जाकर शालीन पर भड़कती हुई कहती हैं कि मेरा कैरेक्टर पर बात कर रहे हैं। सुम्बुल शालीन के इस तरह के व्यवहार को देखकर सकपका गईं और काफी रोने लगीं। रोते-रोते सुम्बुल की तबीयत भी काफी खराब हो गई। इस बीच ही बिग बॉस ने ये अनाउंस किया कि घर में एक नए वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है, जिसे सुनकर सब घरवाले काफी खुश हुए, लेकिन सुम्बुल ने जब देखा तो वह काफी चौंक गई।

    बिग बॉस के घर के पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए फहमान

    फहमान खान को वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में देखकर सुम्बुल तौकीर खुद को रोक नहीं सकीं और तुरंत ही भागकर उनके गले लगकर रोती हुई नजर आईं। फहमान को सुम्बुल ये कहती हुई भी नजर आईं की तू तो नहीं आने वाला था, जिसके जवाब में फहमान ने उनसे कहा कि उन्हें ये महसूस हुआ कि उन्हें उनकी जरुरत है इसलिए वह घर में आए हैं। फहमान को गले लगाकर खड़ी हुईं सुम्बुल साजिद खान से अपने दिल का हाल बयां करते हुए दिखाई दीं। उन्होंने डायरेक्ट से बात करते हुए कहा कि अब ये आ गया है और बस अब मेरे को कुछ नहीं चाहिए। दोनों को लम्बे समय बाद एक साथ देखकर फैंस भी उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फहमान बिग बॉस में सिर्फ सुम्बुल की हिम्मत बढ़ाने के लिए आए हैं।

    सोशल मीडिया पर फैंस ने सुमान को साथ देखकर लुटाया खूब प्यार

    सोशल मीडिया पर लोग सुमान की जोड़ी पर अपना प्यार लुटाने से पीछे नहीं रहे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वो पल, जब वह उसके जाकर तेजी से गले लग गई बहुत ही खास है। आप उन्हें दोस्त कहें, बेस्ट फ्रेंड या भी, लेकिन इन दोनों के बीच की बॉन्डिंग बहुत ही स्ट्रांग है। दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं खुद को कैसे रोकूं, ये दोनों दो महीने बाद मिल रहे हैं। शिद्दत और मेरा सुमान'। अन्य यूजर लिखा, 'जिस रीयूनियन का हमें बेसब्री से इंतजार था, वह फाइनली हो गया है। सुम्बुल ने फाइनली उनको देखा और हग किया'। फहमान और सुम्बुल की जोड़ी को देखने के बाद फैंस के चेहरे पर भी एक बड़ी सी खुशी आ गई है। अब देखना ये है कि फहमान के बिग बॉस के घर में आने के बाद शालीन और टीना के साथ सुम्बुल की दोस्ती पर कितना असर पड़ता है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: साजिद खान के पास नहीं थे पिता को दफनाने के लिए पैसे, बोले- 'तब सलीम अंकल ने की थी मदद'

    यह भी पढ़ें: Big boss 16 Highlights: बिग बॉस ने अर्चना गौतम को दी सजा, 5 कंटेस्टेंट पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार