Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: टीना और शालीन की मम्मियों ने एक साथ घर में की एंट्री, एक्ट्रेस बोलीं- कोई तमाशा नहीं चाहिए इधर

    TIna Datta And Shalin Bhanot Moms Enter In Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 के घर में फैमिली स्पेशल वीक चल रहा है और घरवालों को अपने परिवार से मिलने का मौका दिया जा रहा है। घर में अब टीना और शालीन की मां ने एक साथ एंट्री की है। 

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 11 Jan 2023 02:02 PM (IST)
    Hero Image
    TIna Datta And Shalin Bhanot Moms Enter In Bigg Boss 16, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। TIna Datta And Shalin Bhanot Moms Enter In Bigg Boss 16:  बिग बॉस 16 के घर में इन दिनों फैमिली स्पेशल वीक चल रहा है। इस बहाने शो के कंटेस्टेंट्स को अपने घरवालों से मिलने का मौका मिल रहा है। अब तक शो में साजिद खान की बहन फराह खान, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे की मां, प्रियंका चाहर चौधरी के भाई शिरकत कर चुके हैं। परिवार वालों को कई महीने बाद देखकर हमेशा लड़ाई-झगड़ा करने वाले बिग बॉस के कंटेस्टेंट बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं, लेकिन जल्द घर का माहौल गर्म होने वाला हैं क्योंकि आने वाले एपिसोड में एक साथ टीना दत्ता और शालीन भनोट की मां एंट्री करने वाली हैं, जिनकी पहले भी जमकर तू-तू-मैं-मैं हो चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां को देख इमोशनल हुईं टीना

    बिग बॉस 16 के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। वीडियो में टीना की मां घर में आते हुए दिख रही हैं। गार्डन एरिया में बैठी टीना को देखते ही उनकी मां इमोशनल हो गईं और बेटी को गले लगाकर रोने लगी और कहा- "तुमने मुझे बहुत गर्व महसूस करवाया है, जो काम 10 लड़के नहीं कर पाए वो तुमने अकेले कर दिया।"  बेटी के अलावा उन्होंने प्रियंका को भी गले लगाया और कहा- "ऐसे ही उसकी दोस्त बनी रहना।"

    घर में कोई तमाशा मत करना

    टीना मां के साथ गार्डन एरिया में बैठी होती और बाकी सभी घरवाले फ्रीज होते हैं। इस बीच टीना मां को नसीहत देते हुए कहती हैं, "मैं नहीं चाहती कि घर में कोई तमाशा हो।" जवाब में उनकी मां कहती हैं-  "तमाशा की टेंशन नहीं लेने का। मैं तेरी मां हूं। तू मेरी बेटी है, मेरी मां नहीं।" बाद में टीना मां से अकेले में बात करती हैं और शालीन के बारे में उनसे पूछती हैं कि क्या वो सच में उनसे प्यार करते हैं? इस पर मधुमिता दत्ता तुरंत कहती हैं- "नहीं, नहीं। कोई प्यार-व्यार नहीं है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    शालीन की मां भी पहुंची घर

    टीना की मां के साथ शालीन की मां ने भी घर में एंट्री की। दोनों को एक साथ देखकर सभी घरवालों को लगा कि कही घर का माहौल गर्म न हो जाए। शालीन की मां ने बेटे से मिलने के बाद सुंबुल को भी गले लगाया। वहीं, टीना ने शालीन की मां के पैर छुए। उन्होंने टीना से कहा, "तुम्हारी आंखें इतना बोलती है, कोशिश करना कभी गलत न बोले।"

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    शालीन को मां ने दिया रियलिटी चेक

    शालीन की मां ने बेटे को बाहर दिख रहे उनकी इमेज के बारे में बताया और उन्हें एक रियलिटी चेक दिया। शालीन की मां ने उनसे कहा कि बाहर वो बहुत बेकार लग रहे हैं और उनकी इमेज खराब हो रही है।