नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Contestant Sumbul Touqeer Khan Father's Video: कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर शो की सबसे चर्चित सेलिब्रिटी में से एक हैं। घर के अंदर वह भले ही ज्यादा एक्टिव ना नजर आती हो, लेकिन चर्चा में वह बराबर बनीं रहती हैं। बिग बॉस के अंदर सुंबुल खुद और बाहर उनके पिता उन्हें सुर्खियों में बनाए रखते हैं। सुंबुल के पिता ने एक वीडियो जारी कर एक्ट्रेस के फैंस से गुजारिश की थी कि वह सुंबुल को वोट न करें क्योंकि वह अपनी बेटी को शो से बाहर लाना चाहते हैं। वहीं, अब वह अपनी बात से पलटते हुए दिख रहे हैं।
बदले सुंबुल के पिता के राग
बिग बॉस 16 में बीते हफ्ते कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ उनके माता-पिता भी आपस में लड़ते-भिड़ते हुए नजर आए थे। जिसके बाद सुंबुल के पिता ने बेटी को वोट आउट करने की बात कही थी। अब उन्होंने एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, 'सुंबुल के सभी फैंस को सबसे पहले तो पापा तौकीर की तरफ से ढेर सारा प्यार। पिछले हफ्ते बहुत सी ऐसी चीजें हुईं जिससे आप बहुत दुखी थे और मैं भी बहुत दुखी था। इसलिए मैंने आपसे कहा था कि सुंबुल को वोट मत करिए और उसे शो से बाहर कर दें।'
View this post on Instagram
अब चाहते हैं बेटी को जीताना
उन्होंने आगे कहा, 'आप लोगों ने मेरी बात नहीं सुनी क्योंकि आप सुंबुल को हारते हुए नहीं देख सकते थे और उसे शो से बाहर नहीं देख सकते थे। अब मुझे लगता है कि आपका डिसीजन सही था और मैं भी अब आपके फैसले के साथ हूं। इसलिए अब मैं आपसे गुजारिश कर रहा हूं कि सुंबुल को वोट करें और अब हम चाहते हैं कि हमारी सुंबुल वहां लड़े और शो जीतकर के आए।' वीडियो को शेयर करते हुए सुम्बुल के पिता ने कैप्शन में लिखा, 'हम तुम्हारे साथ हैं सुंबुल।'
View this post on Instagram