Bigg Boss 16 Shanivaar Ka Vaar Updates: सलमान खान ने की कटरीना कैफ के साथ मस्ती, गौतम सिंह घरवालों का राशन दांव पर लगा बने नए कैप्टन
Bigg Boss 16 Shanivaar Ka Vaar Updates: सलमान खान शनिवार का वॉर में घरवालों के साथ जमकर मस्ती नजर करते आते है। वहीं शो में कटरीना कैफ अपनी फिल्म फोन भूत का प्रचार करने पहुंचती है।

Bigg Boss 16 Shanivaar Ka Vaar Updates: बिग बॉस 16 का शनिवार का वॉर काफी दिलचस्प हुआ है। शो के निर्माताओं ने कई प्रोमो जारी किए थे। इसमें फिल्म फोन भूत के कलाकारों को सलमान खान के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। सबसे पहले सलमान खान और कटरीना कैफ एक-दूसरे के साथ जमकर एन्जॉय करते हैं, जहां कटरीना कैफ सलमान खान के साथ दो गानों पर डांस करती हैं। वहीं वह सलमान खान से एक गाना भी गंवाती है। इसके बाद सलमान खान ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ भी मस्ती करते नजर आते हैं। दोनों सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना का एक सीन भी स्टेज पर परफॉर्म करते हैं। वहीं शो से अब्दु रोजिक के बेघर होने की खबर गलत साबित होती है और शो से इस हफ्ते कोई भी बेघर नहीं होता है। दरअसल एक प्रोमो जारी कर इस बात की जानकारी दी थी। सलमान खान घरवालों से कहते हैं कि सभी को लगता है कि अब्दु रोजिक बहुत ही पावरफुल है लेकिन ऐसा कहने के कारण अब वे घर से बेघर हो गए हैं। इसके बाद घर के लोगों को शॉक लगता हैं लेकिन घर से इस सप्ताह कोई बेघर नहीं होता है
कटरीना कैफ अपनी फिल्म के बारे में घरवालों को बताती है। इसके बाद सभी घरवालों के साथ खेल खेलते है।
सलमान खान फिल्म तीनों से फिल्म फोन भूत के बारे में बात करते है। सलमान खान सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान खट्टर और कटरीना कैफ को घरवालों से मिलवाते है।
कटरीना कैफ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी को स्टेज पर बुलाती है। सलमान खान दोनों का स्वागत करते है। इसके बाद दोनों अंदाज अपना अपना फिल्म का सीन करते है।
कटरीना कैफ सलमान खान से पूछती है कि वह किसकी जासूसी करते। इस पर सलमान खान विक्की कौशल का नाम लेते है। फिर वह आएगा-आएगा गाने को गाकर सुनाते है। इसके बाद दोनों फिल्म फोन भूत के गाने किन्ना सोना पर डांस करते है।
कटरीना कैफ और सलमान खान टिप टिप बरसा पानी पर डांस करते है। दोनों को गाने के हुक स्टेप को करते हुए देखा जा सकता है।
सलमान खान कहते है अब्दु रोजिक शो से बेघर हो गए है, इसके बाद निम्रत अहलुवालिया रोने लगती है।
सलमान खान के निशाने पर आते है शालीन भनोट, पड़ती हैं जमकर लताड़। सलमान खान फिर घोषणा करते है कि गौतम सिंह सेफ है और वह घर के कैप्टन भी बनेंगे।
गौतम सिंह और सौंदर्या शर्मा की बातों से घरवाले डिसएग्री करते है। सलमान खान इस बीच कहते है कि गौतम सिंह घर से बेघर हो गए है।
सलमान खान गौतम सिंह को बधाई देते है कि वो कैप्टन बन गए है लेकिन वो सेफ होंगे तब। सौंदर्या शर्मा सलमान खान से कहती है कि गौतम सिंह के निर्णय का वो समर्थन नहीं करती है।
#PriyankaChaharChoudhary aur #AnkitGupta bann gaye hai #GautamSinghVig ke support system. 😐#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss #ShanivaarKaVaar @BeingSalmanKhan
— ColorsTV (@ColorsTV) October 29, 2022
सौंदर्या शर्मा और गौतम सिंह इमोशनल हो जाते है, वहीं गौतम बिग बॉस से निवेदन करते है कि वह कैप्टन बनने का अपना निर्णय वापिस लेना चाहते है।
#GautamSinghVig karna chaahte hai apne decision ko reverse. #BiggBoss nahi de rahe unhein apni anumati.😱#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss #ShanivaarKaVaar @BeingSalmanKhan
— ColorsTV (@ColorsTV) October 29, 2022
साजिद खान अब्दु रोजिक से कहते है कि वे भूखे नहीं रहेंगे और उनके लिए खाने की व्यवस्था वे करेंगे।
#ArchanaGautam ne kho diya apna manobal aur ho gayi unki aankhein namm. Kya woh kar paayengi apne emotions ko control? 😤#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss #ShanivaarKaVaar @BeingSalmanKhan
— ColorsTV (@ColorsTV) October 29, 2022
साजिद खान गौतम सिंह से कहते है कि मर्द है तो सामने आकर बात कर। वहीं प्रियंका चौधरी गौतम सिंह को समझती नजर आती है।
सलमान खान अब्दु रोजिक को हेलोवीन स्टाइल में शाम को प्रेजेंट करने का अवसर देते है। इसके बाद सभी घरवाले हेलोवीन स्टाइल में तैयार होते है।
#AbduRozik ko mila @BeingSalmanKhan se saam ki peshkash karne ka zimma, but in a Halloween style. 🎃
— ColorsTV (@ColorsTV) October 29, 2022
#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss #ShanivaarKaVaar @BeingSalmanKhan
सलमान खान बिग बॉस 16 के मंच पर धमाकेदार एंट्री लेते है और शो की हुईं शुरुआत होती है।
Kaisa laga aapko @BeingSalmanKhan ka spooky entry in #ShanivaarKaVaar? 👻#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss
— ColorsTV (@ColorsTV) October 29, 2022
राहुल वैद्य को लगता है कि हर कोई बिग बॉस के लिए नहीं बना है। उन्होंने ट्विट्टर पर लिखा है कि अंकित गुप्ता एक अच्छा व्यक्ति है और सुम्बुल तौकीर अच्छी एक्ट्रेस है।
Makers today tried their best to convey through Salman sir that Sumbul and Ankit should do something .. but my judgment says they won’t be able to do anything! Ankit is a nice guy but not everyone is made for bigg boss. Sumbul is a good actor and she should do that. #BiggBoss16
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) October 28, 2022
सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर सलमान खान और कटरीना कैफ के सामने फिल्म अंदाज अपना अपना का एक सीन भी परफॉर्म करते है। दोनों को एक्टिंग करते देख सलमान और कटरीना काफी खुश नजर आते है।
Ishaan aur Siddhant ke saath aane wala hai aaj bahut mazaa. Iss entertainment se bhare episode ko aap nahi kar sakte hai miss🎉.
— ColorsTV (@ColorsTV) October 29, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss #ShanivaarKaVaar pic.twitter.com/STCDAEr3Rf
इसके पहले सलमान खान ने अंकित गुप्ता और सुम्बुल तौकीर को जमकर फटकार लगाई थी। उन्होंने दोनों पर आरोप लगाया था कि उनकी खुद की पर्सनालिटी शो में नजर नहीं आ रही है।
Salman ne diya Sumbul aur Ankit ko reality check, kya aapko lagta hai iske baad paltega inka gameplan?🤔
— ColorsTV (@ColorsTV) October 29, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par.
Anytime on @justvoot #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan#AnkitGupta @TouqeerSumbul pic.twitter.com/PCAegkhdAU
कटरीना कैफ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर को एसके विला का एक टूर देती है। इसमें वह दोनों को सलमान खान की जिम, बेडरूम, लिविंग रूम से रूबरू करवाती है। इसके बाद दोनों सलमान खान के बेड पर लेटकर बातें करने लगते है लेकिन तभी वहां सलमान खान आ जाते है, दोनों को कमरे में देख वह गुस्सा हो जाते है।
Inn behtareen sitaaron ke saath hone waala hai dhamaaka. Aaj Salman kispar karenge bhootiya vaar, zaroor dekhiyega aap. 👻
— ColorsTV (@ColorsTV) October 29, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje sirf #Colors par.Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss #ShanivaarKaVaar@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/lmQ2aALDKP
Shanivaar hoga shandaar kyunki Salman ke saath honge undaa kalaakaar.
— ColorsTV (@ColorsTV) October 29, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par.
Anytime on @justvoot #BB16 #BiggBoss #ShanivaarKaVaar @BeingSalmanKhan @katreenakaif @SiddyChats @IshaanKhattar pic.twitter.com/raBohxvNee
कटरीना कैफ और सलमान खान टिप टिप बरसा पानी पर डांस करते है। दरअसल सलमान से कटरीना पूछती है कि क्या उन्होंने कभी बारिश में डांस किया है। इस पर सलमान खान कहते है कि उनकी पुरानी फिल्मों में एक्शन सीन और डांस बारिश में ही होते है। इसके बाद दोनों टिप टिप बरसा पानी पर डांस करते है।
Katrina lekar aayi hai Salman ke liye kuch sawaal, aaj #ShanivaarKaVaar mein hone waala hai dhamaal🤩
— ColorsTV (@ColorsTV) October 29, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot #BB16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan #KatrinaKaif pic.twitter.com/kCZC6AOKuX
सलमान खान से विक्की कौशल की जासूसी की बात सुनकर कटरीना कैफ शरमा जाती है। इस पर वो सलमान से पूछती है कि वो ऐसा क्यों करना चाहते है।
सलमान खान कटरीना कैफ के साथ एन्जॉय करते नजर आएंगे। मेकर्स ने कई प्रोमो जारी किए है। एक प्रोमो में सलमान खान कहते है कि वो विक्की कौशल की जासूसी करना चाहते है।
Bhoot bannkar Salman Khan karte Vicky Kaushal par spy. Comments mein bataiye aap kispar karte spy, agar milta aapko bhoot banne ka chance👻
— ColorsTV (@ColorsTV) October 29, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss pic.twitter.com/Fnla10G9lK
