नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 14 का 13 जनवरी का एपिसोड मजेदार थाl राखी सावंत ने घरवालों का खूब मनोरंजन कियाl वहीं विकास गुप्ता शो से मेडिकल कंडीशन के चलते बाहर हो गएl इसके चलते अर्शी खान और अन्य सदस्य भावुक और शॉक में थेl राखी सावंत ने एक बार फिर लोगों का जमकर मनोरंजन कियाl उन्होंने अभिनव शुक्ला के नाम पर 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत' का सीन भी कियाl
बिग बॉस 14 का एपिसोड काफी दमदार रहाl बुधवार के एपिसोड में राखी सावंत की मस्ती देखने को मिलीl राखी सावंत दूरबीन से अपने प्यार को ढूंढती नजर आती हैl दरअसल उनकी और अभिनव शुक्ला जी मस्ती पसंद की जा रही हैl राखी सावंत अभिनव शुक्ला के नाम का मांग में सिंदूर भी लगाती हैl इस बीच विकास गुप्ता ने कैमरा छुपा दिया हैl इसके चलते घर पर कैप्टंसी टास्क खटाई में पड़ जाता हैl
View this post on Instagram
अली गोनी अर्शी खान से कहते है कि वह सोनाली की भावनाओं की कद्र करें और बार-बार उसपर चर्चा ना करेंl अर्शी खान सोनाली फोगाट और अली गोनी के बीच दोस्ती करवाने की कोशिश करती हैंl इसके पहले अर्शी खान और राखी सावंत के बीच 'लाश का कफन' को लेकर बातचीत होती हैl राखी सावंत एजाज खान के साथ हुई लड़ाई के बाद रोने लगती हैl रुबीना के साथ एजाज खान और राहुल वैद्य की लड़ाई होती हैl इस बार का बिग बॉस पहले के मुकाबले काफी अलग हैl
View this post on Instagram
बिग बॉस 14 में जैस्मीन भसीन, अभिनव शुक्ला, रूबीना दिलैक और एजाज खान को बतौर फाइनलिस्ट चुन लिया गया थाl हालांकि इसके बाद बिग बॉस में निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और अली गोनी की री-एंट्री हुईl बाद में सोना फोगाट को भी बिग बॉस के घर में लाया गयाl इसके पहले तूफानी सीनियर्स की भी एंट्री हुई हैl इनमें अर्शी खान, राखी सावंत और विकास गुप्ता जैसे नाम शामिल हैl खास बात यह है कि सभी तूफानी सीनियर्स यह शो जीत सकते हैंl
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप